लखनऊ वालों को LDA ने दी राहत… महंगे नहीं होंगे प्राधिकरण के फ्लैट, सर्किल… – भारत संपर्क

0
लखनऊ वालों को LDA ने दी राहत… महंगे नहीं होंगे प्राधिकरण के फ्लैट, सर्किल… – भारत संपर्क

LDA ने दी लखनऊ वालों को राहत
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. शहर की कई कॉलोनियों के लिए नए सर्किल रेट 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव जारी किया गया है, जिसके बाद जमीन महंगी हो जाएंगी. लेकिन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लोगों को राहत दी है. एलडीए की ओर से कहा गया है कि वह अपनी प्रॉपर्टी की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करेगा. ऐसे में लखनऊ वालों के लिए ये एक खुशखबरी है.
डीएम सर्किल रेट बढ़ोतरी के साथ जारी किए गए हैं. लेकिन बढ़ोतरी का असर LDA की उन जमीनों पर नहीं पड़ेगा, जिनकी कीमत प्राधिकरण आरक्षित रेट के मुताबिक तय करता है. ऐसे में जिन योजनाओं का निर्माण LDA ने किया है. उनके अपार्टमेंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्राधिकरण बोर्ड के फैसले के मुताबिक फ्लैटों की कीमतें पहले से ही एक साल तक के लिए फ्रीज कर दी गई हैं.

LDA के फ्लैटों पर नहीं पड़ेगा कोई असर
इसके साथ ही प्राधिकरण बोर्ड के ‘पहले आओ-पहले पाओ’ वाले प्रस्ताव के मुताबिक योजना के अंतर्गत बेचे जाने वाले फ्लैटों की कीमतों को भी एक साल के लिए ही फ्रीज किया गया है. इसलिए भले ही डीएम सर्किल रेट में बढ़ोतरी हो जाए. लेकिन LDA के फ्लैटों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और उनकी कीमत में बढ़ोतरी नहीं होगी. हालांकि डीएम सर्किल रेट में बढ़ोतरी के प्रस्ताव के बाद शहर की 26 कॉलोनियों की जमीनें महंगी होंगी.
अनंत नगर योजना में जमीनों का आंवटन
लेकिन 26 प्रमुख कॉलोनियों में से अनंत नगर योजना की जमीनों पर डीएम सर्किल रेट में बढ़ोतरी का असर नहीं होगा. अनंत नगर में सर्किल रेट 15,000 से 18,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक प्रस्तावित है. अनंत नगर योजना में भी प्राधिकरण अपने पहले वाले निर्धारित रेट के मुताबिक ही जमीनों का आंवटन करेगा. डीएम सर्किल रेट में लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से 2015 के बाद अब बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महिला संबंधी दो साइबर अपराधों का खुलासा, सरकंडा पुलिस ने…- भारत संपर्क| चचेरे भाई ने दंपति से की मारपीट, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| खुडखुडिया जुआ पर पुलिस की दोहरी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़े 5 आरोपी, आरोपियों से हजारों … – भारत संपर्क न्यूज़ …| DAV Ayurvedic College Jalandhar: देश का सबसे पुराना आयुर्वेद कॉलेज कौन सा है?…| केरल में बेबस खड़ा आसमान का बादशाह F-35, अब टुकड़ों में होगी घर वापसी! आखिर UK ने… – भारत संपर्क