बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 किलो गांजा के साथ दो…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 किलो गांजा के साथ दो…- भारत संपर्क

मस्तुरी, बिलासपुर (छ.ग.) |
जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए बिलासपुर पुलिस ने मस्तुरी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 20 किलो 100 ग्राम गांजा, एक कार और मोबाइल फोन समेत कुल 7.11 लाख रुपये का माल जब्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 1 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वेगन-आर कार (CG10-BQ-9133) में आरोपी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा (20 वर्ष, निवासी पंधी, थाना सीपत) ओडिशा के बरगढ़ से गांजा लेकर गनियारी की ओर जा रहा है।

सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक मस्तुरी श्री एल.सी. मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने स्वतंत्र गवाहों के साथ ग्राम जयरामनगर, एरमसाही रलिया तिराहा के पास घेराबंदी की। संदेहास्पद वाहन को आते देखकर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 20 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत ₹2.01 लाख है। साथ ही आरोपी के पास से एक रीयलमी कंपनी का मोबाइल फोन (₹10,000) और वेगन-आर कार (₹5 लाख) भी जब्त की गई।

पुलिस ने आरोपी नीरज वर्मा को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी विनोद वर्मा उर्फ विनोद कुमार औधोलिया (36 वर्ष, निवासी गनियारी, थाना सीपत) को भी मुखबिर की सूचना पर धरमजयगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने पिछले 4 वर्षों से गांजा की अवैध तस्करी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है। उसे भी 3 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक हरिशचंद्र टाण्डेकर, उप निरीक्षक सुजान जगत, सहायक उप निरीक्षक गणेश राम महिलांगे, आरक्षक संजय बजारे, राकेश भारद्वाज, एसीसीयू टीम के प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप व आरक्षक अविनाश कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम को मजबूती प्रदान करती है और अपराधियों में एक स्पष्ट संदेश देती है कि ऐसे अपराध बख्शे नहीं जाएंगे।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क| सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क| ‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…