वर्तमान सरकार से कोई भी खुश नहीं-भगत, पट्टे जारी नहीं कर…- भारत संपर्क

0

वर्तमान सरकार से कोई भी खुश नहीं-भगत, पट्टे जारी नहीं कर सकते तो जनता से माफी मांगे-जयसिंह

 

कोरबा। प्रदेश में बड़े पैमाने पर 10000 स्कूलों को बंद किया गया है। जिससे 45000 शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। खरीफ फसल का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन किसानों को न तो उन्नत किस्म का बीज मिल रहा है, न ही खाद मिल रहा है। बाजार में नकली खाद का प्रचलन बढ़ गया है। एक तरफ सरकारी समिति में खाद नहीं मिल रहा है, लेकिन निजी दुकानदारों के यहां यह अधिक दाम पर उपलब्ध है। एक तरह से कालाबाजारी चल रही है। युवा बेरोजगार हैं, उनके पास काम नहीं है। राज्य सरकार पर उक्त आरोप पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने लगाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े छत्तीसगढ़ आने वाले हैं, 7 जुलाई को रायपुर के साथ साइंस कॉलेज मैदान में उनकी सभा होगी। सरगुजा संभाग से पूर्व मंत्री रहे अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित कांग्रेस की सांसद ज्योत्सना महंत ने टीपी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता ली। भगत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि खडग़े की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने के लिए राजनीति तैयार करेंगे। छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार से कोई भी खुश नहीं है। जवान किसान और संविधान सभी खतरे में हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि सरकार किसके लिए काम कर रही है और इसे चला कौन रहा है। पूर्व मंत्री अमरजीत में आगे कहा कि सरकार बोलती थी कि हम हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। अकेले छत्तीसगढ़ में बोला गया था कि हम 53 हजार शिक्षकों की भर्ती करेंगे। भर्ती करने की बात तो दूर है, फिलहाल नौकरी से निकाल कर छंटनी जैसी बातें सामने आ रही है।औद्योगीकरण के नाम पर बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हो रही है। उद्योगपतियों के द्वारा सरगुजा, रायगढ़ बस्तर सभी जगह बड़े पैमाने पर कटाई हो रही है। नियम विरुद्ध कटाई की जा रही है। जिसे सुनने वाला वर्तमान में कोई भी नहीं है। वहीं वन्य जीव खासकर हाथियों के बारे में सब जानते हैं। रिहायशी इलाके में हाथी प्रवेश कर रहे हैं। जान माल का नुकसान हो रहा है। जल स्रोत को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस तरह के तमाम बातें हैं, तो इन सब मुद्दों पर चर्चा होगी. इन सभी बातों को हम विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उठाएंगे। खडग़े आ रहे हैं। वहां इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रेसवार्ता में कोरबा के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को पट्टा जारी किया तब इसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपाइयों ने कहा कि यह पट्टा फर्जी है, फिर इसी पर आवास आवंटित किए जा रहे हैं और अभी तो अकेले कोरबा विधानसभा में 10हजार पट्टों की और आवश्यकता है। भाजपा सरकार ने कभी भी गरीबों का नहीं सोचा? भाजपा सरकार को जरूरत के मुताबिक पट्टे जारी करने चाहिए और यदि वह नहीं जारी कर सकते तो उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क