अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क

0
अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क
अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ... किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह?

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के अलावा अक्षरा इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती हैं. लिप्सिंग करके अक्षरा अलग-अलग तरह के वीडियो बनाती हैं और इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. अक्षरा सिंह ने इस बार नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फनी वे में किसी को डांटने वाला लिप्सिंग करती हैं और ये वीडियो काफी मजेदार है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

अक्षरा सिंह इससे पहले भी कई मजेदार वीडियो बना चुकी हैं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया. अब कार में बैठीं अक्षरा सिंह ने नया वीडियो शेयर किया है जो एक कॉमेडी वीडियो है और इसे फैंस पसंद कर रहे हैं. आंखों में चश्मा लगाए और कार में बैठीं अक्षरा सिंह की अदाएं एक बार फिर आपका दिल जीतने में कामयाब हो सकती है. वहीं वीडियो कैसा है और इसमें उन्होंने किन बातों पर लिप्सिंग की है, आइए बताते हैं.

अक्षरा सिंह ने शेयर किया फनी वीडियो

अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर ये फनी वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ड्राफ्ट क्लियर कर रही हूं. वीडियो में अक्षरा पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं. साड़ी पहने, चश्मा लगाए और कानों में झुमके पहने अक्षरा बेहद खूबसूरत भी दिख रही हैं. वहीं इस वीडियो पर ज्यादातर फैंस हार्ट या लाफ्टर वाला इमोजी कमेंट बॉक्स में शेयर कर रहे हैं. अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके वीडियो पर ऐसे ही व्यूज भी आते हैं.

अगर वीडियो की बात करें तो इसमें कोई कहता है कि आंखों में काजल कानों में बाली, अपनी बहन से पूछो क्या बनेगी मेरी साली. इसके रिप्लाई में जो बात होती है उसी पर अक्षरा ने लिप्सिंग की है. अक्षरा लिप्सिंग करते हुए कहती हैं, ‘मेरे पीछे पड़ने पर खतरा बहुत बड़ा है, अभी तुम्हारा भइया पिटाकर गया है, अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ.’ इस फनी वीडियो पर अक्षरा ने जिस तरह एक्टिंग की है वो कमाल की है और वैसे भी वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं ही.

अक्षरा सिंह की आने वाली फिल्म

इसी साल 18 जुलाई को फिल्म रुद्र-शक्ति रिलीज होने वाली है. सावन के महीने में अक्षरा सिंह की फिल्म रुद्र-शक्ति आएगी जिसमें वो महादेव की ही भक्त बनी हैं. अक्षरा कई सारे डिवोशनल वीडियोज भी जारी करती हैं जिन्हें यूट्यूब पर खूब व्यूज मिलते हैं. अब इस फिल्म में एक्ट्रेस को देखना फैंस के लिए रोचक होने जा रहा है.

इस फिल्म में उनके अपोजिट भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के पति और एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत नजर आएंगे जिन्होंने रुद्र का रोल प्ले किया है और अक्षरा शक्ति का रोल प्ले करने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और अब फैंस को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है जो कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा. वैसे फिल्म रुद्र-शक्ति में एक अनोखी प्रेम कहानी दिखाई जाएगी और ट्रेलर में आपको हिंट भी मिल जाएगा कि ये फिल्म धमाल मचाने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क