कार्बन फैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण, कर्मियों को किया जा रहा…- भारत संपर्क

0

कार्बन फैक्ट्री से फैल रहा प्रदूषण, कर्मियों को किया जा रहा प्रताड़ित, विधायक प्रतिनिधि ने की शिकायत, 10 दिन का अल्टीमेटम फिर करेंगे आंदोलन

कोरबा। ग्राम गोढ़ी में संचालित वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट्स (कार्बन फैक्ट्री) संचालक पर मजदूरों को प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रामपुर विधायक प्रतिनिधि आशीष गांगुली ने मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा से की है।
शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत गोढ़ी में वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट्स (कार्बन फैक्ट्री) संचालित है। उक्त फैक्ट्री में आस-पास के ग्रामों से मजदूरी करने के लिए ग्रामीण जन आते हैं। जिनको फैक्ट्री संचालक के पुत्र अंकुश अग्रवाल पिता सुभाष चन्द्र अग्रवाल के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। मजदूरों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। कुछ दिनों पूर्व ही ग्राम पंचायत गढ़उपरोड़ा के आश्रित ग्राम कदमझरिया निवासी संतोष पहाड़ी कोरवा जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाते है, जिनकी उम्र लगभग 14 से 18 वर्ष के मध्य है, फैक्ट्री में कार्य के दौरान हाथ कट गया जिस पर प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायत में कहा गया है कि फैक्ट्री से लगभग 50 से 100 मी. की दूरी पर कचांदी नाला बहता है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा खेती व निस्तारी किया जाता है। वहां के पशुओं द्वारा उक्त नाले के पानी को पिया जाता है। कुछ दूरी पर दैहानभांठा बस्ती स्थित है, जहां स्कूल, आंगनबाड़ी, में छोटे-छोटे बच्चे अध्ययनरत हैं। फैक्ट्री से निकलने वाली प्रदूषित धुंआ से प्रभावित हो रहे हैं तथा अनेक बीमारी (त्वचा से संबंधित व आंख से संबंधित बीमारी) से ग्रसित हो रहे है। उक्त फैक्ट्री शासकीय जमीन पर कब्जा करके संचालित किया जा रहा है। जिस पर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया है। विधायक प्रतिनिधि ने मांग की है कि 10 दिवस के भीतर फैक्ट्री के विरूद्ध जाँच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं होने पर उनके द्वारा कार्यकर्ता और ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री का घेराव कर ताला बंद किया जाएगा। उक्त घेराव के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो सम्पूर्ण जवाबदारी शासन, प्रशासन की होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…| Shreyas Iyer ने हेल्थ अपडेट शेयर किया, सोशल मीडिया पर दी जानकारी – भारत संपर्क| चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…