छह जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे- भारत संपर्क
छह जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा। दर्री पुलिस ने सीएसईबी कॉलोनी के एक खंडहर मकान में बैठकर जुआ खेल रहे छह जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों में लाटा निवासी मनोज राठौर उम्र 42 वर्ष, राजीवनगर निवासी दिलीप सिंह उम्र 51 वर्ष, कैलाश विहार निवासी शंकर चौहान उम्र 38 वर्ष, अयोध्यापुरी निवासी संतराम साहू, नीलाबर शर्मा उम्र 43 वर्ष, जेलगांव दर्री निवासी राकेश साहू उम्र 30 वर्ष, एनटीपीपी कॉलोनी निवासी समय लाल श्रीवास उम्र 41 वर्ष व राजीवनगर निवासी सुशील दास शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से 11 हजार 800 रुपए नकदी सहित अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस ने मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।