कार ने स्कूटी को मारी ठोकर, युवती घायल- भारत संपर्क
कार ने स्कूटी को मारी ठोकर, युवती घायल
कोरबा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। एक बार फिर हादसा हुआ है। सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत गोढ़ी स्थित एक निजी स्कूल के पास कार ने स्कूटी को ठोकर मार दिया। हादसे में ग्राम पंचायत तरदा में रहने वाली नेहा यादव घायल हो गई। वह स्कूटी क्रमांक सीजी 12 बीएच 0429 में सवार होकर साजापानी जा रही थी। इस बीच तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को ठोकर मार दिया। आरोपी कार क्रमांक सीजी 13 एजेड 8799 का चालक है। हादसे में स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।