राज कपूर की बेटी से सगाई, संजय दत्त की बहन से शादी, कई हिट के बाद भी डूब गया था… – भारत संपर्क

0
राज कपूर की बेटी से सगाई, संजय दत्त की बहन से शादी, कई हिट के बाद भी डूब गया था… – भारत संपर्क
राज कपूर की बेटी से सगाई, संजय दत्त की बहन से शादी, कई हिट के बाद भी डूब गया था इस एक्टर का करियर

संजय दत्त के रिश्तेदार हैं ये एक्टरImage Credit source: फोटो- IMDb

60 के दशक में पॉपुलर रहे राजेंद्र कुमार का नाम तो आपने सुना ही होगा जिन्हें जुबली स्टार कहा जाता था. उन्होंने कई ऐसी फिल्में कीं जो लंबे समय तक थिएटर्स में लगी रहती थीं. राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया था और उन्होंने कुछ हिट फिल्में भी दीं लेकिन उनका करियर लंबा नहीं चला. पर्सनल लाइफ में भी कुमार गौरव ने काफी उतार-चढ़ाव देखे थे लेकिन बाद में पूरी तरह से अपने दूसरे प्रोफेशन में सैटल हो गए और लाइफ पूरी तरह से बदल गई.

11 जुलाई 1956 को लखनऊ में जन्में कुमार गौरव के पिता राजेंद्र कुमार थे और मां शुक्ला कुमार थीं. कुमार गौरव की दो बहने डिंपल और तुलसी हैं. कुमार गौरव ने फिल्म लव स्टोरी (1981) से अपने करियर की शुरुआत की थी और वो फिल्म हिट भी हुई. इंडस्ट्री को लगा था कि अब एक और सुपरस्टार आ चुका है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुमार गौरव की पर्सनल लाइफ में क्या उतार-चढ़ाव आए और उनका करियर कैसे डूब गया, आइए बताते हैं.

कुमार गौरव की पर्सनल लाइफ में क्या-क्या हुआ?

लगभग एक साल पहले एक्ट्रेस विजयता पंडित ने सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया था. उन्होंने इस किस्से के बारे में बताया था. एक जमाने में राजेंद्र कुमार और राज कपूर बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे इसलिए अपनी बेटी रीमा कपूर की शादी राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव से फिक्स कर दी थी. उनकी सगाई भी हो गई थी लेकिन कुमार गौरव को शादी मंजूर नहीं थी. वे संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से शादी करना चाहते थे.

कुमार गौरव अपने पिता के आगे कुछ बोल नहीं पाते थे लेकिन सगाई के बाद उन्होंने अपने पिता से बताने की हिम्मत दिखाई और मजबूरन राजेंद्र कुमार को सगाई तोड़नी पड़ी. बताया जाता है कि उस समय राजेंद्र कुमार और राज कपूर की दोस्ती भी टूट गई थी लेकिन राजेंद्र कुमार ने अपने एकलौते बेटे की शादी नम्रता दत्त से कराई. बाद में रीमा कपूर की शादी बिजनेसमैन मनोज जैन से हुई. नम्रता दत्त और कुमार गौरव ने 1984 में शादी की जिनसे उन्हें दो बेटियां साची और सिया कुमार हैं.

कैसे डूबा था कुमार गौरव का करियर?

80 के दशक में कुमार गौरव चॉकलेटी बॉय के तौर पर इंट्रोड्यूस हुए थे. उनकी पहली फिल्म लव स्टोरी आई थी उसमें ही उनकी एक्ट्रेस विजयता पंडित थीं. बॉक्स ऑफिस पर वो फिल्म कमाल कर गई थी और कुमार गौरव के पास बैक टू बैक कई फिल्में आईं. उन्होंने कई फिल्में कीं लेकिन उनमें से ‘नाम’, ‘तेरी कसम’, ‘जनम’ और ‘सौतेला भाई’ जैसी फिल्म ही हिट रहीं. उसके बाद कुमार गौरव की फिल्में फ्लॉप होने लगीं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमार गौरव का करियर उनका फिल्मों को लेकर गलत चुनाव और पिता के हस्तक्षेप के कारण धीरे-धीरे करियर डूबने लगा. कुमार गौरव की आखिरी रिलीज फिल्म कांटे (2002) थी.

कुमार गौरव आजकल क्या कर रहे हैं?

फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अलग-अलग जगह इनवेस्टमेंट शुरू किया. बाद में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू की जिसका बिजनेस इंडिया से लेकर यूएस तक फैला है और आज वो सफल बिजनेसमैन हैं. कुमार गौरव ज्यादातर विदेश में रहते हैं लेकिन उनकी फैमिली टाइम-टाइम पर इंडिया आती है क्योंकि उनके साले संजय दत्त की फैमिली यहां रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क