स्वदेशी जागरण मंच का 12 जुलाई से कार्यशाला और विचार वर्ग — भारत संपर्क

0
स्वदेशी जागरण मंच का 12 जुलाई से कार्यशाला और विचार वर्ग — भारत संपर्क

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच और स्वालंबी भारत अभियान के तत्त्वाधान में युवा स्वालंबन की दृष्टि से दो दिवसीय विचार वर्ग और कार्यशाला 12 और 13 जुलाई से तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम भवन में आयोजित की जाएगी स्वदेशी जागरण मंच में बिलासपुर संभाग के संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच देशी उत्पादों को बढ़ावा देने 1991 से आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रही है और वर्तमान में स्वालंबी भारत अभियान रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रही है इस कार्य को गति देने के उद्देश्य से विश्व वर्ग लगाया जा रहा है जिसमें प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, जिला संयोजक नारायण गिरी गोस्वामी सहित मंच के जिला संयोजक,सह संयोजन,जिला समन्वयक,सह समन्वयक, महिला कार्य प्रमुख, स्वालंबन कार्य प्रमुख, स्वालंबन केंद्र प्रमुख, युवा आयाम, स्वदेशी मेला टीम और संघ के अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल होंगे।


Post Views: 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| 11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क