सौतेली मां सुप्रिया पाठक से कैसे हैं शाहिद कपूर के रिश्ते? एक्ट्रेस ने कही दिल… – भारत संपर्क

0
सौतेली मां सुप्रिया पाठक से कैसे हैं शाहिद कपूर के रिश्ते? एक्ट्रेस ने कही दिल… – भारत संपर्क

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. शाहिद कपूर भी उन्हें सेलेब्स में से एक हैं जिनकी पर्सनल लाइफ अक्सर लाइमलाइट में रहती है. फैंस हमेशा जानना चाहते हैं कि शाहिद की जिंदगी में क्या चल रहा है. हाल ही में, उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक ने बताया कि शाहिद के साथ उनका रिश्ता कैसा है.

दरअसल, शाहिद कपूर नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं. नीलिमा से पंकज ने साल 1979 में शादी की थी, लेकिन पांच साल में ही उनका रिश्ता टूट गया था. इसके बाद पंकज की जिंदगी में सुप्रिया आईं. साल 1988 में उन्होंने सुप्रिया पाठक से शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं- रुहान और सना. शाहिद का अपने सौतेले भाई-बहन के साथ-साथ सौतेली मां के साथ भी अच्छा बॉन्ड है.

सुप्रिया पाठक ने क्या कहा?

हाल ही में, खुद सुप्रिया पाठक ने रिवील किया है कि वो शाहिद कपूर के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में करते हुए सुप्रिया ने कहा कि मेरा बेटा है. बेटे के साथ तो नॉर्मल जैसा मां का रिश्ता होता है, वैसे ही मेरा और शाहिद का भी रिश्ता है. वो सच में मेरा बेटा है. रुहान, शाहिद, सना, ये सब मेरे बच्चे हैं. मैं उनसे लड़ सकती हूं, उन्हें प्यार कर सकती हूं, उनके साथ हंस सकती हूं, मैं उन सभी की दोस्त हूं. मैं उन तीनों की दोस्त हूं.’

सुप्रिया और शाहिद का बॉन्ड

सुप्रिया और शाहिद कई बार पैप्स के कैमरे में भी कैद होते हैं और ये दिखता है कि दोनों में कमाल की बॉन्डिंग है. ना सिर्फ शाहिद, बल्कि सुप्रिया का शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत से भी अच्छा बॉन्ड है. शाहिद अपने भाई-बहनों के साथ भी स्पॉट किए जाते हैं. सुप्रिया पाठक ने इससे पहले ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में शाहिद के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, जब हम मिले तो हम एक-दूसरे को तुरंत पसंद करने लगे थे और मुझे लगता है कि यही चलता रहा. हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ जब वह हमारे साथ नहीं होते थे, इसलिए जब भी वो आते थे और हम एक-दूसरे के साथ नॉर्मल बिहेव करते थे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …