सौतेली मां सुप्रिया पाठक से कैसे हैं शाहिद कपूर के रिश्ते? एक्ट्रेस ने कही दिल… – भारत संपर्क

0
सौतेली मां सुप्रिया पाठक से कैसे हैं शाहिद कपूर के रिश्ते? एक्ट्रेस ने कही दिल… – भारत संपर्क

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. शाहिद कपूर भी उन्हें सेलेब्स में से एक हैं जिनकी पर्सनल लाइफ अक्सर लाइमलाइट में रहती है. फैंस हमेशा जानना चाहते हैं कि शाहिद की जिंदगी में क्या चल रहा है. हाल ही में, उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक ने बताया कि शाहिद के साथ उनका रिश्ता कैसा है.

दरअसल, शाहिद कपूर नीलिमा अजीम और पंकज कपूर के बेटे हैं. नीलिमा से पंकज ने साल 1979 में शादी की थी, लेकिन पांच साल में ही उनका रिश्ता टूट गया था. इसके बाद पंकज की जिंदगी में सुप्रिया आईं. साल 1988 में उन्होंने सुप्रिया पाठक से शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं- रुहान और सना. शाहिद का अपने सौतेले भाई-बहन के साथ-साथ सौतेली मां के साथ भी अच्छा बॉन्ड है.

सुप्रिया पाठक ने क्या कहा?

हाल ही में, खुद सुप्रिया पाठक ने रिवील किया है कि वो शाहिद कपूर के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में करते हुए सुप्रिया ने कहा कि मेरा बेटा है. बेटे के साथ तो नॉर्मल जैसा मां का रिश्ता होता है, वैसे ही मेरा और शाहिद का भी रिश्ता है. वो सच में मेरा बेटा है. रुहान, शाहिद, सना, ये सब मेरे बच्चे हैं. मैं उनसे लड़ सकती हूं, उन्हें प्यार कर सकती हूं, उनके साथ हंस सकती हूं, मैं उन सभी की दोस्त हूं. मैं उन तीनों की दोस्त हूं.’

सुप्रिया और शाहिद का बॉन्ड

सुप्रिया और शाहिद कई बार पैप्स के कैमरे में भी कैद होते हैं और ये दिखता है कि दोनों में कमाल की बॉन्डिंग है. ना सिर्फ शाहिद, बल्कि सुप्रिया का शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत से भी अच्छा बॉन्ड है. शाहिद अपने भाई-बहनों के साथ भी स्पॉट किए जाते हैं. सुप्रिया पाठक ने इससे पहले ट्विंकल खन्ना के साथ बातचीत में शाहिद के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, जब हम मिले तो हम एक-दूसरे को तुरंत पसंद करने लगे थे और मुझे लगता है कि यही चलता रहा. हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ जब वह हमारे साथ नहीं होते थे, इसलिए जब भी वो आते थे और हम एक-दूसरे के साथ नॉर्मल बिहेव करते थे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क