Royal Enfield Hunter से भी महंगा होगा 3 बार मुड़ने वाला ये फोन, इतनी होगी कीमत! – भारत संपर्क

0
Royal Enfield Hunter से भी महंगा होगा 3 बार मुड़ने वाला ये फोन, इतनी होगी कीमत! – भारत संपर्क
Royal Enfield Hunter से भी महंगा होगा 3 बार मुड़ने वाला ये फोन, इतनी होगी कीमत!

Samsung Tri Fold SmartphoneImage Credit source: रॉयल एनफील्ड/सैमसंग डिस्प्ले न्यूजरूम

अब तक आप लोगों ने बहुत से फोल्डेबल और फ्लिप फोन देखे होंगे लेकिन अब सैमसंग दो कदम आगे का सोच रही है, फोल्डेबल फोन में धाक जमाने के बाद अब कंपनी अपना पहला ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग का तीन बार फोल्ड होने वाला पहला फोन 2025 के अंत तक मार्केट में उतारा जा सकता है.

कंपनी इस हैंडसेट का प्रोटोटाइप तैयार कर चुकी है और इसके कर्मशियल वर्जन को लेकर फाइनल स्टेज की तैयारी कर रही है. इस कदम से सैमसंग सीधे तौर पर हुआवे को चुनौती दे सकता है, अगले साल एपल के भी फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री कर सकता है. हुआवे ने पिछले साल सितंबर में दुनिया के पहले ट्राई-फोल्ड फोन Mate XT से पर्दा उठाकर सुर्खियां बटोरी थी.

कब लॉन्च होगा सैमसंग ट्राई फोल्ड?

टिप्स्टर योगेश बरार के मुताबिक, सैमसंग का पहला ट्राई फोल्ड फोन 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को चुनिंदा देशों में सीमित सप्लाई के साथ लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की कीमत रॉयल एनफील्ड हंटर से भी ज्यादा हो सकती है, रिपोर्ट्स की माने तो ये फोन 2500 डॉलर (लगभग 214593 रुपए) से 3500 डॉलर (लगभग 300430 रुपए) के बीच उतारा जा सकता है. सैमसंग का ये फोन लॉन्च होने के बाद Huawei Mate XT Ultimate को कांटे की टक्कर दे सकता है, हुवावे का ये फोन भी अभी केवल पेश ही हुआ है. कंपनी ने फिलहाल इस फोन के फीचर्स से पर्दा नहीं उठाया है.

कितनी है Huawei Triple Fold की कीमत?

सैमसंग का ये फोन लॉन्च होने के बाद Huawei Mate XT Ultimate को कांटे की टक्कर दे सकता है, हुवावे का ये फोन अभी केवल कुछ ही देशों में उपलब्ध है. पिछले साल चीन में लॉन्च होने के बाद ये फोन अब ग्लोबल मार्केट में 3499 यूरो (लगभग 350939 रुपए) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क