कपिल शर्मा के शो की शूटिंग पर लगेगा ब्रेक? कैफे पर हुई गोलीबारी के बाद बढ़ाई गई… – भारत संपर्क


अर्चना पूरन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा Image Credit source: सोशल मीडिया
कनाडा में कपिल शर्मा के खुले नए कैफ़े पर हुई गोलीबारी के बाद, कॉमेडियन की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस के जवान शुक्रवार को कपिल के मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई. इसके अलावा, यह भी साफ नहीं है कि कपिल अपने चल रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे या नहीं.
रिपोर्ट की मानें तो कपिल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह फिल्मसिटी में अपने नेटफ्लिक्स शो की शूटिंग के लिए जाएंगे या नहीं. 10 जुलाई को कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ केनए खुले कैफ़े पर कई गोलियां चलीं. कैप्स कैफ़े नाम के इस कैफ़े ने हाल ही में ओपनिंग सेलिब्रेशन मनाया था, जो अपने खूबसूरत गुलाबी और सफ़ेद इंटीरियर, फूलों की सजावट और ख़ास कॉफी और मिठाइयों के मेनू के लिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था.
कपिल के कैफे पर हुए हमले के पीछे कौन?
अधिकारियों का मानना है कि यह हमला प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े लाडी गिरोह द्वारा लक्षित हमला था. लाडी भारत में कई आतंकवाद संबंधी अपराधों के लिए वांछित है और कथित तौर पर हिंदू नेताओं और भारत समर्थक हस्तियों पर हाल ही में हुए कई हमलों का मास्टरमाइंड है.
कैफे की तरफ से जारी किया गया था बयान
हालांकि कपिल शर्मा ने इस घटना के बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन कप्स कैफ़े टीम ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, “हमने स्वादिष्ट कॉफ़ी और दोस्ताना बातचीत के ज़रिए गर्मजोशी, सामुदायिकता और खुशी लाने की उम्मीद में कप्स कैफ़े खोला था. उस सपने के साथ हिंसा का टकराव दिल दहला देने वाला है. हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे.”