मुआवजा वितरण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय एजेंसी…- भारत संपर्क

0

मुआवजा वितरण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग, भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने राज्यपाल को सौंपा पत्र

कोरबा। राज्यपाल रमेन डेका अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कोरबा पहुंचे। वही भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने उनसे एनटीपीसी के कावेरी गेस्ट हाउस में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्री कंवर ने कोरबा जिला में व्याप्त समस्याओं और मुद्दों से राज्यपाल को अवगत कराते हुए पत्र सौंपा। ननकीराम कंवर ने कोयला खदान प्रभावित विस्थापित ग्राम मलगांव व रलिया में एसईसीएल दीपका परियोजना के द्वारा मुआवजा वितरण में किए गए भ्रष्टाचार की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग रखी। वही फ्लोरा मैक्स के नाम पर अरबों रुपए की राशि की ठगी की जांच सीबीआई से जांच कराने की मांग रखी है। जबकि फ्लोरा मैक्स के नाम पर अरबों रुपए की राशि की ठगी से जुड़ी हुई मामले में महिलाओं ने पूर्व में शासन के दो मंत्रियों को बंधक बनाकर धरना पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन किए थे। वही जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि को मनमौजी किये जा रहे खर्च पर रोक लगाने व नियम के अनुरूप खर्च करने की मांग रखी। सरकार के आदेशों का शत- प्रतिशत पालन कोरबा जिले में हो एवं उच्च अधिकारी के आदेश-निर्देशों का भी शत-प्रतिशत पालन किया जाए, उसके लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है। इसी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग ननकीराम कंवर ने राज्यपाल से की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी को बड़ा झटका, बीच मैदान हुआ कुछ ऐसा, टूट गया दिल – भारत संपर्क| क्या शी जिनपिंग कराएंगे पुतिन और ट्रंप की दोस्ती? बीजिंग में हो सकती है खास मुलाकात – भारत संपर्क| भूपेश के भ्रष्ट बेटे कौन से पद पर,जो कांग्रेस कर रही…- भारत संपर्क| *भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलवार से आरंभ होगा 100108 पार्थिव शिवलिंग पूजन…- भारत संपर्क| एक्टर बनने से पहले क्या करते थे सलमान खान? जैकी श्रॉफ की पिक्चर में किया था ये… – भारत संपर्क