अमाल मलिक ने तोड़े माता-पिता से सारे नाते, सिंगर ने अब जाकर बताया कारण – भारत संपर्क

0
अमाल मलिक ने तोड़े माता-पिता से सारे नाते, सिंगर ने अब जाकर बताया कारण – भारत संपर्क

म्युजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक वैसे तो अपने गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस वक्त वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. अमाल ने इस साल मार्च में सभी को हैरान कर दिया था, जब उन्होंने ये बताया कि उन्होंने अपनी फैमिली से सभी तरह के रिश्ते तोड़ दिए हैं. अमाल ने अपने माता-पिता पर ये आरोप लगाया था कि अपने भाई अरमान मलिक से रिश्तों में खटास की वजह उनके माता-पिता हैं. अब अमाल ने अपने इस पोस्ट पर अपना पक्ष रखा है.

सिद्धार्थ कनन के साथ हाल ही में अमाल मलिक ने बात की. इस दौरान अमाल ने कई मुद्दों पर बात की और बताया कि उन्होंने क्यों अपने माता-पिता से उन्होंने सारे रिश्ते तोड़ दिए. अमाल ने भी बताया कि भाई अरमान के साथ उनका रिश्ता कैसा है.

माता-पिता के साथ हैं दिक्कतें

बात करते हुए अमाल ने बताया कि अरमान के साथ उनकी कभी कोई बहस नहीं हुई. लेकिन माता-पिता के साथ जरूर दिक्कतें हैं. उन्होंने बताया कि दोनों भाईयों में इसी वजह से दूरियां आ गई हैं. अमाल ने आगे बताया कि किसी भी रिश्ते में कंपैरिजन काफी खराब बात होती है. अमाल ने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें और अरमान के फैसलों को कम्पेयर किया, कि अगर अरमान ने ये फैसला लिया है, तो अमाल क्यों वो फैसला नहीं ले रहे हैं.

आगे बात करते हुए अमाल ने कहा कि खासतौर पर उनकी मां ये जरूर कहती थीं, जबकि डैड थोड़े चिल थे. मां को हर चीज चाहिए, और कई बार उनका दिल उस बात के लिए सही भी है. अमाल ने बताया कि कई बार उनकी मां ने उनसे कहा कि तुम एक शो के इतने कम पैसे क्यों ले रहे हो? देखो अरमान को शो के लिए इतना पैसा मिल रहा है. उनके लिए उनके दोनों बेटों को एक जैसा स्टारडम मिलना चाहिए, जो पॉसीबल नहीं है, क्योंकि हर कोई अलग होता है.

‘मैं काफी चीजों से गुजर रहा हूं’

वहीं अपने पोस्ट के बारे में बात करते हुए अमाल ने कहा कि मेरे माता-पिता को भी काफी वक्त लगा मुझे समझने में. जब मैंने वो पोस्ट किया तब जाके मेरे माता-पिता को ये बात समझ आई कि मैं काफी चीजों से गुजर रहा हूं. मैंने इस बार कॉल नहीं किया, उनसे कुछ नहीं कहा और जाकर बाहर दुनिया के सामने सब कह दिया. मैं दुनिया से कहना चाहता हूं कि मुझे बस काम करने दो, म्युजिक बनाने दो और मैं किसी को जवाब नहीं देना चाहता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क