नयापारा जंगल में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला,…- भारत संपर्क

0
नयापारा जंगल में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला,…- भारत संपर्क






बिलासपुर, 12 जुलाई 2025 – थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा स्थित जंगल में आज एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कैलाश ध्रुव (27 वर्ष), निवासी नयापारा के रूप में की गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश ध्रुव 11 जुलाई की रात अपने कुछ साथियों के साथ घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा खोजबीन किए जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह ग्रामीणों द्वारा जंगल के समीप शव देखे जाने की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और सघन सर्चिंग के बाद शव बरामद किया गया।

घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। कुछ संदिग्ध युवकों को चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

थाना सिरगिट्टी पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।


Post Views: 2



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान ने फिर शुरू किया न्यूक्लियर प्रोजेक्ट, रिपोर्ट में दावा- छिपाया 10 बमों जितना… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नवीन…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ राज्य गठन पश्चात बस्तर में 54 सिंचाई योजनाओं का हुआ निर्माण – भारत संपर्क न्यूज़ …| SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क