कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे कोरबा, भक्तों ने किया…- भारत संपर्क

0

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे कोरबा, भक्तों ने किया आत्मीय स्वागत, यजमान प्रत्यक्ष, उरगा से लगे ग्राम कुदुरमाल मीरा रिसोर्ट में श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ

कोरबा। श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्राम कनबेरी में आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा इंदिरा स्टेडियम, फिर छुरी से स्थगित होने के बाद अब मीरा रिसोर्ट कुदुरमाल में होगी। यहां कथा आयोजन में विशेष सहयोग देकर यजमान बने यजमानों के लिए कथा श्रवण की व्यवस्था की गई है, और शेष लोग आमजन ऑनलाइन माध्यम से कथा श्रवण कर सकेंगे। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 12 से 18 जुलाई तक दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक कथा सुनाएंगे। आस्था चैनल एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कथा प्रसारित की जाएगी, 11 जुलाई को वे कोरबा पहुंचे जहां शिव भक्तों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पंडित प्रदीप मिश्रा के अनेकों अनुयायी हैं, खासकर ग्रामीण अंचलों में। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करने वाले बहुसंख्य भक्त हैं। इन शिवभक्तों को जब यह पता चला था कि पंडित प्रदीप मिश्रा कोरबा में कथा करने आ रहे हैं तो उन्हें बड़ी खुशी हुई थी। जो लोग सीहोर उनके दरबार नहीं जा सकते, उनमें पंडित प्रदीप मिश्रा को प्रत्यक्ष देखकर कथा सुनने का अवसर प्राप्त होने की खुशी थी, लेकिन सावन माह की भारी बारिश के मद्देनजर कहीं ना कहीं आयोजनकर्ताओं व प्रशासनिक समन्वय का अभाव के कारण स्थल चयन में चूक और अप्रत्याशित भारी वर्षा की वजह से यह कथा आमजनों के लिए प्रत्यक्ष सुलभ नहीं हो पाई है। अन्य अवसरों की तरह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ही कथा श्रवण का सहारा है जिससे जिले के शिव भक्तों में मायूसी बनी हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क