Grok AI की गड़बड़ी! हिटलर की तारीफ और गालियों पर मस्क के xAI ने मांगी माफी – भारत संपर्क

0
Grok AI की गड़बड़ी! हिटलर की तारीफ और गालियों पर मस्क के xAI ने मांगी माफी – भारत संपर्क

Elon Musk की AI कंपनी xAI ने अपने Grok AI चैटबॉट के गलत व्यवहार को लेकर माफी मांगी है. कंपनी ने एक्सेप्ट किया है कि बीते दिनों Grok AI ने कुछ यूजर्स के साथ गलत भाषा इस्तेमाल की है. Anti-Semitic टिप्पणियां कीं और यहां तक कि हिटलर की तारीफ भी की.

क्या है पूरा मामल?

कई यूजर्स ने शिकायत की कि जब उन्होंने Grok AI से कुछ सवाल पूछे, तो उसने गालियां दीं, Anti-Semitic बातों को सपोर्ट दिया और इतिहास के सबसे तानाशाह एडोल्फ हिटलर की तारीफ भी की.

इन मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर कंपनी की कड़ी आलोचना हुई. इसके बाद xAI ने तुरंत एक जांच शुरू की और पाया कि ये सब एक पुराने और गलत कोड अपडेट (Deprecated Code) की वजह से हुआ.

टेक्निकल गड़बड़ी क्या थी?

xAI ने X पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने चेकिंग के दौरान पाया कि ये गड़बड़ी @grok बॉट के अपस्ट्रीम कोड में एक पुराने अपडेट के वजह से हुई थी. ये समस्या चैटबॉट के लैंग्वेज मॉडल से जुड़ी नहीं थी, बल्कि उस सिस्टम से थी जो X यूजर्स की पोस्ट को प्रोसेस करता है.

पुराना कोड 16 घंटे तक एक्टिव रहा, जिसकी वजह से Grok AI कुछ Anti-Semitic पोस्ट्स से इंस्पायर्ड हो गया और उसने उसी तरह की बातें दोहरानी शुरू कर दीं.

क्या कदम उठाए गए?

xAI ने तुरंत कार्रवाई करते हुए Deprecated कोड को हटा दिया. सिस्टम को रीफैक्टर किया यानी उसे नए सिरे से तैयार किया गया. फ्यूचर में इस तरह की गड़बड़ियों से बचने के लिए नए सिक्योरिटी उपाय शुरू किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क