शादीशुदा रोहित शेट्टी जिसके प्यार में पत्नी को भूल गए, उसने 13 साल पहले करवाया… – भारत संपर्क

0
शादीशुदा रोहित शेट्टी जिसके प्यार में पत्नी को भूल गए, उसने 13 साल पहले करवाया… – भारत संपर्क
शादीशुदा रोहित शेट्टी जिसके प्यार में पत्नी को भूल गए, उसने 13 साल पहले करवाया था इतने करोड़ का फायदा!

रोहित शेट्टी को किसने करवाया था करोड़ों का फायदा?

अजय देवगन के भाई, दोस्त और फेवरेट डायरेक्टर Rohit Shetty अपनी फिल्मों से खूब धमाल मचाते हैं. इस वक्त वो एक पुलिस वाली फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो जॉन अब्राहम के साथ है. उसके बाद कॉप यूनिवर्स की तरफ बढ़ने से पहले ही अपनी प्लानिंग बता चुके हैं. यूं तो रोहित शेट्टी की ज्यादातर सफल फिल्मों में अजय देवगन भी उनके साथ रहे हैं. हालांकि, डायरेक्टर साहब का एक एक्ट्रेस संग नाम भी जुड़ चुका है. जिसके प्यार में वो अपनी पत्नी और बेटे तक को भूल गए थे. कैसे उस एक्ट्रेस ने 13 साल पहले रोहित शेट्टी को करोड़ों का फायदा करवाया था?

रोहित शेट्टा का नाम बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से जुड़ा था. 36 साल की एक्ट्रेस अब फिल्मों से दूर हैं. लेकिन एक वक्त था, जब वो रोहित शेट्टी के साथ लिव इन में रहने लग गई थीं. यहां तक कि दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ थे. पर वक्त के साथ रोहित शेट्टी अपनी पत्नी के पास वापस चले गए और उस एक्ट्रेस से दूरी बना ली. पर जहां से दोनों की कहानी शुरू हुई थी, वहीं से करोड़ों कमाए थे.

रोहित को किसने करवाया था करोड़ों का फायदा?

जी हां, हम बात बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई की कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की पहली बार मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी. पहली बार में एक्ट्रेस को देखकर रोहित शेट्टी का दिल धड़कने लगा. जिस फिल्म की शूटिंग में दोनों नजदीक आए, वो ‘बोल बच्चन’ थी. साल 2012 में रिलीज हुई इस पिक्चर को अब 13 साल कंप्लीट हो चुके हैं. इस फिल्म में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, असिन और प्राची देसाई ने काम किया था.

रोहित शेट्टी की ‘बोल बच्चन’ को 65 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था. वहीं, दूसरी ओर फिल्म ने दुनियाभर से 175 करोड़ का कारोबार किया था. जो बॉक्स ऑफिस पर HIT साबित हुई थी. फिल्म का भारतीय नेट कलेक्शन 103 करोड़ और ओवरसीज कमाई 30 करोड़ रही थी. यानी रोहित शेट्टी के साथ पहली बार काम कर रहीं प्राची देसाई लकी साबित हुई थी. उनकी फिल्म को करोड़ों का फायदा भी हुआ था.

Bol Bachchan

पत्नी को छोड़ने को थे तैयार

कहा जाता है कि रोहित शेट्टी एक्ट्रेस प्राची देसाई के प्यार में इतने खो गए थे कि पत्नी से अलग होने को भी तैयार थे. यहां तक कि बेटे पर भी उनका कोई ध्यान नहीं था. लेकिन प्राची के साथ रहने के बाद उन्होंने फैसला किया कि परिवार के पास जाना ही बेहतर है. और प्राची से अलग हो गए थे. उसके बाद कभी साथ काम नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मवेशियों की मौत…*- भारत संपर्क| Shah Rukh Khan Injury: नहीं आई कोई चोट… ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान… – भारत संपर्क| इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चोट ने बढ़ाई टीम इंडिय… – भारत संपर्क| Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क