बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसने असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी शादी, 1862 करोड़ का… – भारत संपर्क

0
बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसने असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी शादी, 1862 करोड़ का… – भारत संपर्क
बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसने असिस्टेंट डायरेक्टर से की थी शादी, 1862 करोड़ का है मालिक

कौन हैं असिस्टेंट डायरेक्टर से शादी करने वाला सुपरस्टार?

बॉलीवुड में 90 के दशक से अब तक तीनों खान का दबदबा कायम है. तीनों कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो सलमान खान ने अब तक शादी नहीं की है. शाहरुख खान ने बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही 1991 में गौरी खान से शादी करके घर बसा लिया था. जबकि आमिर खान दो-दो शादी कर चुके हैं. हालांकि आमिर की दोनों ही शादी नाकाम रही. आमिर दो बार तलाक का दर्द झेल चुके हैं.

आमिर खान ने भी बॉलीवुड डेब्यू से पहले रीना दत्ता से शादी करके घर बसा लिया था. हालांकि सालों बाद वो रीना से अलग हो गए थे. इसके बाद आमिर की लाइफ में किरण राव की एंट्री हुई थी. आमिर और किरण फिल्म ‘लगान’ के दौरान मिले थे. किरण ने इसके लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. बाद में आमिर ने किरण को डेट करना शुरू किया था. फिर उनसे दूसरी शादी कर ली थी.

‘लगान’ के वक्त नहीं था कोई रिश्ता

आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह के साथ काम किया था. फिल्म का डायरेक्शन किया था आशुतोष गोवारिकर ने और उनका साथ इस काम में दिया था किरण राव ने. आमिर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो पहली बार लगान के सेट पर ही किरण से मिले थे. लेकिन, तब दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती थी. उनके बीच किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं था.

2005 में शादी, 2021 में तलाक

रीना दत्ता से आमिर का तलाक 2002 में हो गया था. इसके बाद आमिर की लाइफ में किरण आईं. उन्होंने बताया था कि एक बार उनके पास किरण का फोन आया था. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई और आमिर, किरण के प्यार में पड़ गए. एक से दो साल की डेटिंग के बाद दोनों साल 2005 में शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. लेकिन, अब भी उनके बीच दोस्ती वाला रिश्ता कायम है.

इतने करोड़ के मालिक हैं आमिर

आमिर खान ने खूब शोहरत के साथ ही अपने लंबे और सफल करियर में काफी दौलत भी कमाई है. ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) से डेब्यू करने वालेआमिर इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता की टोटल नेटवर्थ 1862 करोड़ रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इस पिता ने अपनाया शादी में शगुन लेने का डिजिटल ट्रेंड! वीडियो देख लोगों…| VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …