‘ओम नमः शिवाय’ के निर्माता धीरज कुमार की बिगड़ी तबीयत, ICU में हैं एडमिट – भारत संपर्क

0
‘ओम नमः शिवाय’ के निर्माता धीरज कुमार की बिगड़ी तबीयत, ICU में हैं एडमिट – भारत संपर्क
'ओम नमः शिवाय' के निर्माता धीरज कुमार की बिगड़ी तबीयत, ICU में हैं एडमिट

धीरज कुमारImage Credit source: सोशल मीडिया

इंडियन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार को सोमवार को मुंबई के अँधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. दरअसल धीरज कुमार को निमोनिया का तेज इन्फेक्शन हुआ है और इस वजह से उनकी तबीयत बहुत ही नाजुक है. फिलहाल, धीरज कुमार को कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू (ICU) में वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां डॉक्टरों की एक खास टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे (अंडर ऑब्ज़र्वेशन) हुए है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, धीरज कुमार को कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सोमवार को अचानक उनकी तबीयत बहुत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. उनकी बिगड़ती हालत देखकर उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कर दिया गया है. उनके परिवार की तरफ से इस मुश्किल समय में उनके करीबियों को धीरज कुमार के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने को और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए कहा गया है.

लंबा और शानदार फिल्मी सफर

धीरज कुमार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सफर बड़ा ही शानदार रहा है. उन्होंने 60 साल पहले यानी साल 1965 में एक्टिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. धीरज कुमार ने कई यादगार फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. उनकी कुछ खास फिल्में ‘स्वामी’, ‘हीरा पन्ना’ और ‘रातों का राजा’ लोगों को खूब पसंद आई. एक्टिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन करने के बाद धीरज कुमार ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘क्रिएटिव आई’ की शुरुआत की. वो इस कंपनी के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इस कंपनी के जरिए उन्होंने ‘ओम नमः शिवाय’ जैसे कई पॉपुलर धार्मिक सीरियल और टीवी के शोज प्रोड्यूस किए. टीवी पर 35 से ज्यादा शो प्रोड्यूस करने वाले धीरज कुमार के ‘अदालत’, ‘मिली, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ जैसे शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क| सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क