सावन के पहले सोमवार शिवालयों में गूंजा ओम नम: शिवाय, शिवलिंग…- भारत संपर्क

0

सावन के पहले सोमवार शिवालयों में गूंजा ओम नम: शिवाय, शिवलिंग पर किया गया जलाभिषेक, कनकेश्वर धाम पहुंचा कांवरियों का जत्था

 

कोरबा। सावन मास के पहले सोमवार को शिवालयों में विशेष आराधना को लेकर प्रबंधन और श्रद्धालु रविवार की रात से तैयारी में जुटे रहे। भगवान भोलेनाथ का फूल, माला और चंदन से विशेष श्रृंगार किया गया। सोमवार को शिवलायों में भक्तों की अटूट आस्था देखने को मिली। मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं ने घंटो कतार में खड़े होकर इंतजार किया। शिवलिंग का दर्शन कर जलाभिषेक किया और परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की। कांवरियों का जत्था रविवार की रात से घर से कनकेश्वर धाम और पाली मंदिर जाने के लिए निकले। कांवरियों का जत्था सर्वमंगला मंदिर हसदेव तट से जल लेकर 20 किलोमीटर दूर स्थित कनकेश्वर धान के लिए पदयात्रा शुरू किया। कनकेश्वर धाम पहुंच मार्ग पर श्रद्धालुओं के ओम नम: शिवाय, बोल-बोम और हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा। श्रद्धालु देर रात मंदिर पहुंचे। मंदिर के पट खुलने से पहले ही शिव दरबार में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। ब्रह्म मुहूर्त में पट खुलते ही मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारे से गूंजायमान हो उठा। भक्तों ने भगवान शिव के विशेष श्रृंगार स्वरूप का दर्शन किया। यह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। फूल, बेलपत्र, दूध, दही और शहद चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ का आर्शीवाद लिया। परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। देर शाम तक मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। इसी तरह सर्वमंगला मंदिर, सर्वमंगला नगर दुरपा, कपिलेश्वर मंदिर, एमपी नगर शिव मंदिर के अलावा गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा, दर्री, बालकोनगर, उरगा सहित अन्य उपनगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव की विशेष आराधना की।कनकेश्वर धाम में सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की संख्या अधिक पहुंच रही है। साथ लोग पूजा के बाद मेले का भी लुत्फ उठा रहे हैं। इस दौरान सोमवार मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ गया है। कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।सावन सोमवार को शिवालय भगवान शिव के भक्ति धुन से गूंजता रहा। भंजन मंडली झांझ, मंजीर की धुन पर भजन-कीर्तन किया। इस अवसर पर कई श्रद्धालु भजन पर झूम उठे। इसी के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। सावन माह शुरू होने के बाद भगवान भोलेनाथ के भक्त भक्ति में रम गए हैं।
बॉक्स
खिचड़ी और चना पूरी का लगा भोग
सोमवार को शिवालयों में भक्तों ने खिचड़ी, चना पूरी सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के भोग लगाए गए। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। शहरी क्षेत्र मे जगह-जगह भोग-भंडारे का आयोजन किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ रही। इसी तरह की स्थिति गेवरा, कुसमुंडा, दीपका, बालकोनगर, दर्री, उरगा सहित अन्य उप नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में शिव भक्ति को माहौल रहा। सबसे अधिक श्रद्धालु ग्रामीण क्षेत्रों से शिव मंदिरों में पहुंच रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क| सड़कों पर धान रोपाई करने वाले कांग्रेसियों पर विधायक सुशांत…- भारत संपर्क| बिना इंटरनेट ऐसे भेजें लोकेशन, मुसीबत में ये ट्रिक आएगी आपके काम – भारत संपर्क| AIIMS Gorakhpur: एम्स गोरखपुर में MBBS छात्रों का बुरा हाल, इंटरनल एग्जाम में…| किसी मरीज या अस्पताल को नहीं हुआ गुणवत्ताहीन कैल्शियम…- भारत संपर्क