रायगढ़ में CCTV जागरूकता अभियान को मिला जनसमर्थन: होटल और दुकान संचालकों ने सड़क पर … – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रायगढ़ में CCTV जागरूकता अभियान को मिला जनसमर्थन: होटल और दुकान संचालकों ने सड़क पर … – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 14 जुलाई 2025: रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान को क्षेत्र में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर लोग स्वेच्छा से अपने संस्थानों में कैमरे लगा रहे हैं और पुलिस की अपील पर सड़क की ओर फोकस करते हुए अतिरिक्त कैमरे भी स्थापित कर रहे हैं। इससे किसी भी आपराधिक गतिविधि की स्थिति में पुलिस को जांच में सहायता मिलेगी।

इस पहल के तहत, आज तमनार थाना क्षेत्र के ओडिशा बॉर्डर स्थित हमीपुर चौक पर संचालित होटल के मालिक आशीष साहू ने अपने होटल में लगे कैमरों का वीडियो रायगढ़ पुलिस के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि ये कैमरे होटल की सुरक्षा के साथ-साथ आस-पास होने वाली किसी भी घटना की जांच में पुलिस की मदद कर सकते हैं, जिससे अपराधियों की पहचान आसान होगी।

इसी क्रम में, थाना जूटमिल क्षेत्र के सावित्री नगर रोड स्थित बाला वॉच हाउस के संचालक अनिल कटारा ने भी अभियान में सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान के बाहर दो और उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए हैं, जिनका फोकस सड़क की ओर है। उन्होंने इसे सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ समाज के प्रति एक जिम्मेदारी का निर्वहन बताया।

जूटमिल क्षेत्र के ही डिसेंट/संजू क्लाथ एंड ट्रेलर्स के संचालक श्री संजय साहू ने भी पुलिस के आह्वान पर अपनी दुकान के बाहर दो कैमरे लगाकर इस मुहिम में भागीदारी निभाई है।

इस लगातार बढ़ती जनभागीदारी के चलते कई अन्य व्यापारी और नागरिक भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वीडियो साझा कर पुलिस के प्रयासों को समर्थन दे रहे हैं। रायगढ़ पुलिस की यह पहल न केवल सुरक्षा के लिहाज से उपयोगी साबित हो रही है, बल्कि समाज में जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अरब वर्ल्ड के सबसे सुरक्षित देश में होंगे ताबड़तोड़ हमले, इजराइल ने अपने लोगों को… – भारत संपर्क| Viral: अगर भूखी बिल्ली होते बॉलीवुड एक्टर्स! शख्स ने की गजब की मिमिक्री; देखें Video| तोरवा जोन 6 में जोन अध्यक्ष कार्यालय का शुभारंभ, क्षेत्रीय…- भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से रांची में मिली…- भारत संपर्क| iPhone Sales: Q3 में बंपर बिक्री! आईफोन ने बनाया रिकॉर्ड, Apple ने बेचे 3 अरब से… – भारत संपर्क