द्वादश पार्थिव शिव पूजन 20 को- भारत संपर्क

0

द्वादश पार्थिव शिव पूजन 20 को

कोरबा। महादेव के प्रिय पवित्र श्रवण मास में द्वादश पार्थिव शिव पूजन का आयोजन किया जा रहा है। यह अनुष्ठान 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से एचटीपीएस कॉलोनी दर्री कोरबा पश्चिम स्थित श्री हनुमान दुर्गा मंदिर शॉपिंग सेंटर में रखा गया है। द्वादश पार्थिव शिव पूजन का कार्यक्रम पंडित हिमांशु महाराज (नगोई वाले) के सान्निध्य में पूर्ण होगा। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को भाग लेकर पुण्य प्राप्त करने का आग्रह किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात: जशपुर जिले को मिला 400 मेगावाट…- भारत संपर्क| Aishwarya Rai: ‘फिजिक्स टीचर को इंप्रेस करना चाहती थीं ऐश्वर्या…’ जब सहेली ने… – भारत संपर्क| तारबाहर क्षेत्र में धारदार हथियार के साथ तीन बदमाश…- भारत संपर्क| मैच हारे लेकिन ब्रेट ली ने जीत लिया सभी का दिल, छोटे फैन के साथ ऐसे की मुला… – भारत संपर्क| Viral: स्लीपर में ऐसे होता है रिजर्व सीट पर कब्जा, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग