80 नर्सिंग छात्राओं से की गंदी हरकत, मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टर को किया सस्पेंड… – भारत संपर्क

0
80 नर्सिंग छात्राओं से की गंदी हरकत, मेडिकल कॉलेज ने डॉक्टर को किया सस्पेंड… – भारत संपर्क

रीवा मेडिकल कॉलेज
रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज में 80 नर्सिंग छात्राओं के साथ कथित लैंगिक उत्पीड़न और अभद्रता के आरोपों के बाद कॉलेज प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. ईएनटी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर मोहम्मद अशरफ को निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से छात्राओं और प्रदर्शन कर रहे संगठनों को कुछ राहत मिली है.
यह मामला तब उजागर हुआ जब गांधी स्मृति चिकित्सालय में तैनात ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अशरफ पर कॉलेज से जुड़ी लगभग 80 नर्सिंग छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए. छात्राओं का कहना था कि डॉक्टर उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और मानसिक उत्पीड़न करते हैं. इस आरोप के सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया.

नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या ने छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें ईएनटी विभाग में जाने से रोक दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने जांच समिति गठित की. जो पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही थी. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) भी छात्राओं के समर्थन में आ गया. परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और डॉक्टर अशरफ के निलंबन की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा था कि जब तक आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होती तब तक विरोध जारी रहेगा.
10 दिन का दिया था अल्टीमेटम
कॉलेज प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को 10 दिन में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था. तय समयसीमा के भीतर अब प्रशासन ने डॉ. अशरफ को निलंबित कर दिया है. कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर अशरफ को निलंबित किया गया है.
आगे की कार्रवाई पर नजर
यह घटना मेडिकल शिक्षा संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करती है. हालांकि फिलहाल छात्राओं को कुछ हद तक राहत मिली है लेकिन अब सभी की नजरें आगे की कार्रवाई और न्यायिक जांच पर टिकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Film: 8 साल पहले अजय देवगन की फिल्म का हुआ था बहुत बुरा हश्र, बजट भी… – भारत संपर्क| Viral Video: ग्राहक के सामने Flipkart के डिलीवरी बॉय ने दिखाई गुंडागर्दी, फोन…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से जुरूडांड़ गणेश विसर्जन हादसे के…- भारत संपर्क| रायकेरा डबल मर्डर का खुलासा; एनटीपीसी मुआवजे के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| JNUSU 2025: जेएनयू में नवंबर में हो सकते हैं छात्र संघ के चुनाव, विश्वविद्यालय…