सलमान खान की वो 5 हिरोइन, जिनका अब अता-पता भी नहीं, कभी ग्लैमर का चलाती थीं जादू – भारत संपर्क


सलमान खान की एक्ट्रेसेस कहां हो गईं गुम?
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने इंडस्ट्री की लगभग सभी बड़ी एक्ट्रेसिस के साथ काम किया है. वहीं कुछ ऐसी एक्ट्रेसिस के साथ भी वो नजर आए जो उनकी फिल्म के दौरान तो खूब सुर्खियों में रहीं लेकिन बाद में उनका करियर खत्म ही हो गया. वैसे भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसिस कम समय के लिए ही आती हैं और शादी होने के बाद ज्यादातर लोगों का करियर खत्म सा हो जाता है. बहुत ही एक्ट्रेस हैं जो लंबे समय से इंडस्ट्री में टिकी हैं. लेकिन सलमान के साथ काम करने वाली कई एक्ट्रेस आज लाइमलाइट से दूर हैं.
90 के दशक में सलमान खान की कई एक्ट्रेसिस ने फिल्में कीं जिन्होंने उस दौर में खूब लाइमलाइट लूटी थी. लेकिन आज जब उन्हें ढूंढा जाए तो उनकी जानकारी बहुत कम मिलती है. आइए आपको उन एक्ट्रेसिस के बारे में बताते हैं जो सलमान खान के साथ फिल्मों में नजर आईं, उनके चर्चे भी खूब रहे लेकिन आज फिल्म इंडस्ट्री से बहुत दूर हैं और अपनी-अपनी लाइफ जी रही हैं.
रेनू आर्या (बीवी हो तो ऐसी)
1988 में सलमान खान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी हीरोइन रेनू आर्या थीं. इन्होंने ‘चांदनी’, ‘तीसरी आंख’ और ‘सिंदूर और बंदूक’ जैसी फिल्में कीं. बाद में इनकी शादी हुई और फिल्मों से ये दूर हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनू ने नोएडा के एक बिजनेसमैन से शादी की और वहां शिफ्ट हो गई थीं. उनकी दो बेटियां हैं और अब अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं.
स्नेहा उल्लाल (लकी)
2005 में फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान की हीरोइन स्नेहा उल्लाल थीं. उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहा जाता था.
सलमान की फिल्म के बाद उन्होंने कई और फिल्में कीं और वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की भी कई फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन काफी समय से उनकी कोई फिल्में नहीं आईं लेकिन इंस्टाग्राम पर स्नेहा एक्टिव हैं और उनकी लेटेस्ट पोस्ट भी आप देख सकते हैं.
चांदनी (सनम बेवफा)
1991 में सलमान खान की हिट फिल्म ‘सनम बेवफा’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्ट्रेस चांदनी थीं. सलमान के अलावा चांदनी ने कई दूसरे एक्टर्स के साथ भी फिल्में कीं.
लेकिन शादी के बाद वो ऑरलैंडो शिफ्ट हो गईं और खबर है कि वहां उनकी एक डांस एकेडमी है जिसमें वो क्लासिकल डांस सिखाती हैं. फिल्म इंडस्ट्री से उन्होंने सालों पहले ही दूरियां बना ली थी.
रेवती (लव)
1991 में सलमान खान की फिल्म लव रिलीज हुई थी जिसमें उनकी हीरोइन रेवती थीं. रेवती साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं और उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी खूब काम किया है.
रेवती अभी भी साउथ की फिल्मों में एक्टिव हैं और उसमें वो मां का रोल सबसे ज्यादा प्ले करती हैं. इंस्टाग्राम पर भी रेवती काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन उनका वो ग्लैमरस अंदाज अब नहीं है क्योंकि अब वो 59 साल की हो चुकी हैं.
रंभा (जुड़वा)
90 के दशक में सलमान खान ने रंभा के साथ ‘जुड़वा’ और ‘बंधन’ जैसी हिट फिल्में कीं. रंभा ने बॉलीवुड में कई दूसरी सफल फिल्में भी कीं, वहीं साउथ और भोजपुरी सिनेमा में भी रंभा एक्टिव रही हैं.
लेकिन 2010 में उन्होंने शादी की और अब तीन बच्चों की मां हैं. फिल्मों से तो उन्होंने दूरियां कई साल पहले बना ली थी लेकिन सोशल मीडिया पर रंभा हमेशा एक्टिव रहती हैं.