भगवा, सफेद और नीला… एक महीने में 3 बार बदला कानपुर CMO की कुर्सी का रंग, … – भारत संपर्क

डॉक्टर हरिदत्त नेमी को शासन ने फिर कानपुर CMO बनाया.
कानपुर में आखिकार सीएमओ की कुर्सी पर डॉ. हरिदत्त नेमी काबिज हो गए. गुरुवार को वापसी करते हुए डॉ. हरिदत्त नेमी ने ऑफिस जॉइन किया और बताया कि शासन के आदेश पर वो जॉइन करने आए हैं. डॉ. हरिदत्त नेमी ने ऑफिस जॉइन तो कर लिया और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. इसी के साथ एक नई चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है. चर्चा है कि डॉ. हरिदत्त नेमी की कुर्सी पर लगने वाली टॉवेल का रंग. भगवा रंग से शुरू हुई यह टॉवेल अब नीले रंग तक पहुंच गई है.
कानपुर में डॉ. हरिदत्त नेमी को सीएमओ के तौर पर कुछ महीने पहले पोस्ट किया गया था. इसके बाद डॉक्टर्स के ट्रांसफर समेत कुछ अन्य मामले सामने आए थे, जिसके बाद डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्वास्थ सेवाओं की मॉनिटरिंग के लिए कई जगह औचक निरीक्षण किए गए थे. उस दौरान सीएमओ की कुर्सी पर जो टॉवेल पड़ा रहता था, उसका रंग भगवा हुआ करता था. एक बार डीएम ने सीएमओ ऑफिस का भी औचक निरीक्षण किया था तो उस समय कुर्सी का टॉवेल भगवा ही था.
CMO की कुर्सी पर फिर गाबिज हुए डॉ. हरिदत्त नेमी
इसके बाद डीएम ने डॉ. हरिदत्त नेमी को हटाने की संस्तुति कर दी, जिसके बाद शासन ने डॉ. हरिदत्त नेमी को सस्पेंड कर दिया. इस सस्पेंशन के खिलाफ डॉ. हरिदत्त नेमी हाइकोर्ट चले गए और वहां से उनके सस्पेंशन को स्टे कर दिया गया. स्टे मिलते ही डॉ. हरिदत्त नेमी कानपुर पहुंचे और सीएमओ की कुर्सी पर काबिज हो गए. उस दौरान 24 घंटे तक सीएमओ ऑफिस में उथल-पुथल मची रही और सीएमओ की कुर्सी पर टॉवेल का रंग सफेद हो गया.
16 जुलाई को शासन ने खत्म किया था डॉ. हरिदत्त नेमी का सस्पेंशन
इस घटना के बाद प्रशासन ने डॉ. हरिदत्त नेमी को कुर्सी से हटाते हुए कहा कि वो शासन से आदेश लेकर आएं. इसके बाद डॉ. हरिदत्त नेमी कानपुर से चले गए और 16 तारीख को शासन ने आदेश जारी करते हुए न सिर्फ डॉ. हरिदत्त नेमी का सस्पेंशन खत्म कर दिया, बल्कि सीएमओ के तौर पर काम कर रहे डॉ. उदयनाथ को वापस श्रावस्ती भेज दिया. इसके बाद 17 जुलाई को डॉ. हरिदत्त नेमी कानपुर पहुंचे और उन्होंने सीएमओ के पद का कार्यभार संभाला. इस दौरान उनकी कुर्सी के टॉवेल का रंग नीला हो गया. अब टॉवेल के रंग बदलने का क्या मतलब होता है, यह तो नहीं पता, लेकिन टॉवेल के बदलते रंग की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.