Samsung Galaxy Z Fold 7 से सस्ता होगा iPhone Fold! इतनी हो सकती है कीमत – भारत संपर्क

0
Samsung Galaxy Z Fold 7 से सस्ता होगा iPhone Fold! इतनी हो सकती है कीमत – भारत संपर्क
Samsung Galaxy Z Fold 7 से सस्ता होगा iPhone Fold! इतनी हो सकती है कीमत

Iphone FoldImage Credit source: AI/Mohd Jishan

Foldable Smartphone को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ने की वजह से कंपनियां भी इस ओर फोकस करने लगी हैं. Samsung Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 के लॉन्च के बाद अब एपल के पहले फोल्डेबल आईफोन को लेकर जोरों से चर्चा शुरू हो गई है. सामने आई रिपोर्ट्स से अपकमिंग आईफोन फोल्ड की कीमत को लेकर संकेत मिला है, आप भी अगर इस फोन के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं तो आइए आपको बताते हैं कि इस फोन की संभावित कीमत कितनी हो सकती है?

Samsung से सस्ता, Vivo से होगा महंगा

फॉर्च्यून द्वारा शेयर की गई यूबीएस रिपोर्ट बताती है कि एपल के अपकमिंग फोल्ड की कीमत 1800 डॉलर (लगभग 155084 रुपए) से 2000 डॉलर (लगभग 172315 रुपए)के बीच हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो एपल के पहले फोल्डेबल फोन की कीमत सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन की कीमत से भी कम होगी.

भारत में Samsung Galaxy Z Fold 7 की कीमत 1,74,999 रुपए से 2,10,999 रुपए तक है. बेशक आईफोन फोल्ड की कीमत सैमसंग फोन से कम है लेकिन Vivo X Fold 5 की तुलना इस फोन की ज्यादा हो सकती है, भारत में वीवो के इस लेटेस्ट फोल्डेबल फोन की कीमत 1,49,999 रुपए तय की गई है. यूबीएस विश्लेषकों का मानना है कि प्रोसेसर, मेमोरी और कैमरा जैसे कंपोनेंट्स पर लागत में कटौती से फोन का निर्माण सस्ता हो सकता है.

iPhone Fold: डिजाइन को लेकर चर्चा

कीमत के अलावा डिजाइन को लेकर भी चर्चा हो रही है, इस तरह की अफवाहें हैं कि iPhone Fold कंपनी का अब तक का सबसे पता प्रोडक्ट होगा. एपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ और इंस्टेंट डिजिटल का सुझाव है कि फोल्डेबल आईफोन की खुलने पर मोटाई सिर्फ 4.8mm हो सकती है. फोल्ड होने पर iPhone Fold की मोटाई सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 से ज्यादा हो सकती है, रिपोर्ट्स की माने तो फोल्ड होने पर इस फोन की मोटाई 8.9mm तक हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क| शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी,…- भारत संपर्क| पत्नी से मारपीट कर निकाला घर से बाहर- भारत संपर्क| उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी- भारत संपर्क| जिस देश के पास है सबसे ज्यादा परमाणु बम बनाने वाला यूरेनियम, वो खुद क्यों हथियार नहीं… – भारत संपर्क