Sharda University: शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की फीस कितनी है, कैसे मिलता है…


शारदा यूनिवर्सिटी में कैसे मिलता है BDS में एडमिशन?Image Credit source: Instagram/sharda_university
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) काफी चर्चा में है. दरअसल, यहां की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है और सुसाइड नोट में मेडिकल कॉलेज के दो शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों और मृत छात्रा के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के साथ छात्रों की थोड़ी-बहुत नोंकझोंक भी हुई. बताया जा रहा है कि मृतका बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी और मानसिक दबाव से गुजर रही थी. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए पीसीपी और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे.
शारदा यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी. यह यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है, जिसके ब्रांच आगरा और उज्बेकिस्तान में भी हैं. इस यूनिवर्सिटी में कई सारे कोर्सेज की पढ़ाई होती है, जिसमें बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी यानी बीडीएस (BDS) भी शामिल है. अगर आप भी डेंटल सर्जन बनना चाहते हैं और शारदा यूनिवर्सिटी से BDS करने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि यहां बीडीएस की फीस कितनी है और इस कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है?
शारदा से BDS करने के लिए जरूरी योग्यता
- 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश जरूरी है
- कम से कम 50 प्रतिशत अंक (SC/ST/OBC के लिए 40%)
- NEET UG परीक्षा में क्वालिफाइंग स्कोर जरूरी
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- NEET UG स्कोरकार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- NEET एडमिट कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
- फीस भुगतान की रसीद
एडमिशन प्रक्रिया किया है?
शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस में एडमिशन के लिए सबसे पहले तो कैंडिडेट को नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा पास करना जरूरी होता है. उसके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमिटी यानी एमसीसी (MCC) की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा और काउंसलिंग के दौरान शारदा यूनिवर्सिटी को विकल्प के रूप में चुनना होगा. फिर सीट अलॉट होने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और इस तरह एडमिशन हो जाएगा.
शारदा यूनिवर्सिटी से BDS क्यों करें?
यह संस्थान मान्यता प्राप्त (DCI- Dental Council of India से अप्रूव्ड) है. यहां अत्याधुनिक लैब्स और डेंटल हॉस्पिटल हैं. इसके अलावा यहां अनुभवी फैकल्टी, इंडस्ट्री एक्सपोजर और इंटर्नशिप की भी अच्छी व्यवस्था है. कॉलेज से छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट भी मिलता है.
कितनी है BDS की फीस?
अगर आप भारतीय हैं और शारदा यूनिवर्सिटी से बीडीएस करना चाहते हैं तो आपको सालाना 3,65,000 रुपये फीस देनी होगी. यह पांच साल का कोर्स होता है. वहीं, विदेशी छात्रों को सालाना 6 हजार डॉलर यानी करीब 5,17,127 रुपये फीस देनी होगी.
ये भी पढ़ें: क्या है UPSC की पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम? एग्जाम क्रैक नहीं होने पर दिलाती है शानदार प्राइवेट नौकरी