नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, 35 लाख का…- भारत संपर्क



बिलासपुर, 19 जुलाई 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों पर करारी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 284 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक लग्जरी कार और तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है।
इस तरह हुई कार्रवाई

एसएसपी को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध गांजा उड़ीसा से लाकर बिलासपुर होते हुए मध्य प्रदेश भेजा जाने वाला है। सूचना को पुख्ता मानते हुए ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना तोरवा पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई।
18 जुलाई को जगमल चौक, तोरवा में एक सफेद मारुति अर्टिगा कार (सीजी 04 ओसी 4577) को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वाहन चालक पुलिस को देखकर कार भगाने की कोशिश करने लगा। टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया और दोनों संदिग्धों को मौके पर ही दबोच लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को ब्राउन टेप से लिपटे 284 पैकेट मिले, जिनमें कुल 284 किलो गांजा भरा था। इसके अलावा दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक आईफोन भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- गजेन्द्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू पिता द्रोणाचार्य गोस्वामी (उम्र 26 वर्ष), निवासी देवधरा, थाना कोतवाली, जिला मंडला (मध्य प्रदेश)
- नयन कुमार पिता कृष्ण कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम मेहता घनसौर, जिला सिवनी (मध्य प्रदेश)
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस अब आरोपियों से जुड़े अन्य नेटवर्क और सप्लायर की जानकारी जुटा रही है।
अपराध पंजीबद्ध
दोनों के खिलाफ थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 20 (बी)(2)(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की है।
नेटवर्क की होगी आर्थिक जांच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि नशे का अवैध व्यापार करने वालों पर एण्ड-टू-एण्ड विवेचना की जाएगी। संलिप्त सभी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम को सराहना व पुरस्कार
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. प्रमुख अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह, निरीक्षक अजरउद्दीन, उप निरीक्षक कमल नारायण शर्मा, सउनि भरत राठौर, प्र.आर. राहुल सिंह, आतिश पारिक, उमाशंकर राठौर, सिद्धार्थ पांडेय, आरक्षक विकास राम, प्रशांत सिंह, प्रेम सूर्यवंशी, अविनाश कश्यप, महादेव कुजुर, रवि यादव, अजय शर्मा, रंजीत खरे, समर बहादुर सिंह व सरफराज खान शामिल रहे।
एसएसपी ने पूरी टीम की सराहना करते हुए उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Post Views: 4