बिलासपुर में दो युवक धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार — भारत संपर्क



बिलासपुर पुलिस ने अवैध धारदार हथियार रखने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। रेलवे स्टेशन सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर एसीसीयू और तारबाहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निखिल साहू (19) और सुमीत चौरसिया (20) को पकड़ा। उनके पास से कुल 10 स्टेनलेस स्टील के बटनदार फोल्डिंग चाकू बरामद हुए।
आरोपियों पर धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि ये हथियार भीड़भाड़ वाले इलाकों में दहशत फैलाने के लिए खरीदे गए थे। कार्रवाई में एएसपी शहर राजेंद्र जायसवाल, एएसपी एसीसीयू अनुज कुमार व सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम शामिल रही।

Post Views: 3