चुपके से वीडियो बनाने पर भड़के अक्षय कुमार, फैन बोला- जिस तरह से उन्होंने मेरा… – भारत संपर्क

0
चुपके से वीडियो बनाने पर भड़के अक्षय कुमार, फैन बोला- जिस तरह से उन्होंने मेरा… – भारत संपर्क
चुपके से वीडियो बनाने पर भड़के अक्षय कुमार, फैन बोला- जिस तरह से उन्होंने मेरा फोन छीना...

फैन पर भड़के अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ को तो लेकर चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन साथ ही उनके फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के भी बारे में काफी एक्साइटेड रहते हैं. पिछले दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों में थे और अब वो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. दरअसल, अक्षय कुमार लंदन में अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए गए हुए हैं. इसी दौरान एक्टर का एक फैन बिना उनसे पूछे उनकी वीडियो बनाते नजर आया, जिस पर एक्टर काफी नाराज हो गए.

अक्षय कुमार वायरल हो रही वीडियो में काफी कैजुअल अंदाज में घूमते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान देखा जा सकता है कि उनका एक फैन उनसे बिना परमिशन लिए उनकी वीडियो बनाता नजर आता है. हालांकि, फैन पर जब एक्टर की नजर जाती है, तो वो गुस्सा हो जाते हैं और उसकी ओर बढ़ते हैं. इतना ही नहीं अक्षय उसके हाथ से कैमरा भी लेते दिखते हैं. हालांकि, उनके वायरल वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि वो अपने फैन के साथ सेल्फी भी लेते दिख रहे हैं.

फैन ने शेयर की है वीडियो

वीडियो के सामने आने के बाद से अक्षय के कई सारे फैन ने उनकी फिटनेस और लुक की काफी तारीफ की है. एक्टर का ये वीडियो उनके फैन पेज पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. कमाल की बात ये है कि उनके जिस फैन पर अक्षय ने गुस्सा दिखाया है, उसने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया है. वीडियो हैरी नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसके साथ कैप्शन लिखा गया है कि जिस तरह से उसने मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश की, वह बहुत कमाल का एक्सपीरियंस था जब उसने गुस्से से मुझे छुआ.

लुक की हुई काफी तारीफ

हालांकि, एक्टर के लिक की बात की जाए तो वो काफी सिंपल लुक में सड़कों पर घुमते दिख रहे हैं. उनकी वीडियो को एक फैन ने शेयर करते हुए उसके साथ लिखा कि ये बॉलीवुड के शेर औरा मैन, सबसे फिट खिलाड़ी हैं. साथ ही उसने एक्टर के लुक की तारीफ करते हुए लिखा है कि कितनी शर्म की बात है कि डायरेक्टर्स इस लुक का इस्तेमाल नहीं करते. इस उम्र में भी, बिना VFX, CGI वगैरह के, ये अपने नेचुरल लुक में परफेक्ट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क| अपना टाइम आएगा, धैर्य रखें हर हिसाब होगा… ऑडियो मैसेज में शेख हसीना का यूनुस सरकार… – भारत संपर्क| टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और…- भारत संपर्क