चिंगराजपारा में अवैध गांजा बिक्री करती महिला गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
चिंगराजपारा में अवैध गांजा बिक्री करती महिला गिरफ्तार — भारत संपर्क






बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 57 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 19 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिंगराजपारा स्थित रिकांडो अटल आवास के पीछे एक महिला ग्राहकों का इंतजार करते हुए गांजा बेचने की फिराक में खड़ी है। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

टीम ने घेराबंदी कर दबोचा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की। रेड के दौरान सफेद प्लास्टिक बैग लिए एक महिला संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम चंदा राजपूत, निवासी लक्ष्मी चौक, चिंगराजपारा बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 900 ग्राम गांजा मिला, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज किया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

सरकंडा पुलिस ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।


Post Views: 10



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क| इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से सेहत पर पड़ता है बुरा असर, स्टडी में दावा| दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं, उसे गलत तरीके से पेश किया गया… ममता कुलकर्णी… – भारत संपर्क| बिहार की राजनीति में कभी गूंजती थी आवाज, 16.9% मुस्लिम आबादी वाले राज्य में…