परिवारिक कलह या विभागीय दवाब? थाना प्रभारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुल… – भारत संपर्क

ICU में भर्ती हैं थाना प्रभारी
मध्य प्रदेश के भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उनकी हालत खराब हो गई. उन्हें गंभीर हालत में शहर के नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू पर रखा गया है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है. हालांकि हालत नाजुक बनी हुई है. इसके बाद अब पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि शनिवार रात रूपेश दुबे ने पारिवारिक तनाव के चलते ये कदम उठाया है. बताया जा रहा है कि उनका अपनी पत्नी से फोन पर विवाद हुआ था. तनाव के चलते उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाने का इरादा किया और जहरीला पदार्थ खा लिया. घटना के तुरंत बाद जब उनकी पत्नी को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने निशातपुरा थाने में जानकारी दी. थाने के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए दुबे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराया.
महीनों से अलग रह रहे थे पति-पत्नी
रूपेश दुबे थाने के पास एक किराए के मकान में अकेले रह रहे थे. जबकि उनकी पत्नी और बच्चे कोलार स्थित उनके एक घर में रहते हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच लड़ाई चल रही थी, जिस वजह से दोनों अलग रह रहे थे. इससे पहले भी दोनों के बीच विवाद होते रहे हैं, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के सामने बैठकर सुलझा लिया गया था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी देर रात अस्पताल पहुंचे और टीआई दुबे की स्थिति की जानकारी ली. भोपाल पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या की कोशिश के पीछे पारिवारिक कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.