पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत- भारत संपर्क
पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत
कोरबा। बारिश में वाटरफॉल के नजारे खूबसूरत होते हैं, लेकिन कई बार जानलेवा भी हो जाते हैं। जिले के बालको क्षेत्र के केसला घाट वाटरफॉल में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ। पिकनिक मनाकर नदी में नहाने के लिए उतारे तीनों दोस्त में से जफर खान उम्र 33 वर्ष निवासी रामपुर पानी के तेज बहाव में बह गया। दोनों दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहरे पानी में जफर खान समा गया। दोनों दोस्तों ने घटना की सूचना बालको थाने में जाकर दी। देर रात तक युवक की खोजबीन करते रहे लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह फिर से गोताखोरों ने युवक की खोजबीन की। अथक प्रयास के बाद युवक का शव बालको क्षेत्र के केसला घाट से बरामद किया गया।फिलहाल बालको पुलिस मामले की जांच कर रही है।