सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी तो मैं चला गया… मुख्यमंत्री से मुलाका… – भारत संपर्क

0
सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी तो मैं चला गया… मुख्यमंत्री से मुलाका… – भारत संपर्क

सीएम योगी आदित्यनाथ और बृजभूषण शरण सिंह.
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात करीब 3 साल बाद हुई. बृजभूषण शरण सिंह ने मुलाकात के बाद कहा था कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तो मुलाकात तो होनी ही चाहिए. मंगलवार को उन्होंने बड़ा दावा किया है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, मैं खुद मुख्यमंत्री से मिलने नहीं गया था बल्कि सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी. उन्होंने मिलने के लिए बुलाया तो मैं चला गया.
कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद रहे भाजपा नेता ब्रजभूषण शरण सिंह सोमवार दोपहर बाद सीएम आवास पहुंचे थे. करीब तीन साल बाद बृजभूषण ने सीएम योगी से मुलाकात की, जो कि करीब 1 घंटे तक चली थी. मुलाकात के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा था, योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए.

दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक हुई बातचीत
इन दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात ने यूपी की सियासत में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है. बीजेपी के पूर्व सांसद भले ही इसे एक आम मुलाकात बता रहे हो, लेकिन सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर यह तीन साल बाद ही क्यों हुई? दोनों नेताओं के बीच करीब 25 मिनट तक मुलाकात चली.
बृजभूषण सिंह और सीएम योगी के बीच रिश्तों की बात करे तो पहले भीतरी रूप से तल्ख रहे हैं, लेकिन सामने नजर नहीं आते थे. बृजभूषण की गिनती पूर्वांचल के दिग्गज नेताओं में होती है. ठाकुर जाति से आते हैं और पूरे पूर्वांचल में सियासी दबदबा भी है. अब उनके और सीएम योगी के बीच नाराजगी की बर्फ पिघलने लगी है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बेटे को दिया था टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने बृजभूषण की जगह उनके बेटे को टिकट दिया था. बृजभूषण की गिनती आज भी यूपी में बीजेपी के बड़े नेताओं के रूप में होती है. छह बार से लोकसभा सांसद रहे हैं. बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी से भी जुड़े रहे.
बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाते रहे हैं बृजभूषण
बीजेपी के पूर्व सांसद समय-समय पर योगी के बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े करते रहे हैं. बुलडोजर एक्शन के खिलाफ वो लगातार सरकार पर हमला बोलते रहे हैं, लेकिन अब जो मुलाकात हुई है उसको कई तरह से देखा जा रहा है. उनके मिलने से पहले उनके बेटे लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क