दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क

0
दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क

फोटो सौ. (PTI)
मानसून के चलते दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह ही मौसम ने अचानक से करवट ली. आसमान में सुबह साढ़े 8 बजे तेज बारिश शुरू हो गई है. IMD ने अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, दिल्ली-NCR में अगले कुछ घंटों तक इसी तरह तेज बारिश रहेगी.
मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में आज और अगले 23 घंटों के लिए भारी बारिश, तेज आंधी जैसे हालात की चेतावनी दी है. IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश हो सकती है. साथ ही दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए भी तेज मौसमी गतिविधियों का अलर्ट जारी किया गया है.

मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होती रही. जिससे से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई और सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला. देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे राजधानी की फिजा ठंडी और मौसम सुहावना हो गया.
वायु गुणवत्ता का हाल
बारिश के चलते राजधानी की हवा में भी कुछ सुधार देखा गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह 6:30 बजे तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 78 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. हालांकि दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 100 से ऊपर बना हुआ है — जैसे कि वजीरपुर (108), पूसा (112), मुंडका (107) और जहांगीरपुरी (104). वहीं, एनसीआर शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में AQI 85, गुरुग्राम 95, गाजियाबाद 92, ग्रेटर नोएडा 88 और नोएडा में 75 रहा.
दिल्ली-NCR में जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश पश्चिमी राजस्थान और पड़ोसी पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के दबाव और जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण हो रही है. इन कारणों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना रहेगा. अनुमान है कि 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
यूपी-बिहार में भी बारिश
वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज और बिजली के साथ तेज़ बारिश की भी संभावना है. थोड़े समय की शांति के बाद, बिहार में भी मानसून ने फिर से गति पकड़ ली है. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. आज भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क