Box Office: न अक्षय बचेंगे न सलमान, सबका गेम बिगाड़ेंगे पवन कल्याण, ओपनिंग डे पर… – भारत संपर्क
 
                 
कितना कमाएगी पवन कल्याण की फिल्म?
साउथ सिनेमा में हर साल कोई ना कोई भूचाल जरूर आता है. साल 2024 में अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 लेकर आए और दुनियाभर में छा गए. इससे पहले बाहुबली, कांतारा, आर आर आर और केजीएफ जैसी फिल्मों ने भी दुनियाभर के फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. अब साल 2025 में भी साउथ की कई फिल्में कतार में हैं. अब तक राम चरण की गेम चेंजर और विष्णु मांचू की कनप्पा रिलीज हुई है लेकिन ये फिल्में कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं. वहीं दूसरी तरफ अजीत की गुड बैड अग्ली और मोहनलाल की एल 3 एमपुरान ने अच्छा किया है लेकिन ये फिल्में भी बहुत बड़े पैमाने पर अपनी कमाई को नहीं ले जा सकी हैं. वहीं जुलाई का महीना जाते-जाते एक बड़ी फिल्म ने दस्तक दे दी है.
साउथ के पावरस्टार पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू रिलीज की राह देख रही है. इस फिल्म से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलना भी शुरू हो गया है. हाल ही में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम की फिल्म को देखने के लिए थिएटर के बाहर लोगों का जनसैलाब नजर आया. बात इतनी आगे बढ़ गई कि हालात बिगड़ने लगे और पुलिस को एक्शन में आना पड़ा. अब इस फिल्म को लेकर बज़ बनना तेजी से शुरू हो गया है. आइये जानते हैं कि डिप्टी सीएम बनने के बाद वापसी कर रहे पवन कल्याण की फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर सकती है.
ओपनिंग डे पर भारत में कितना कमाएगी हरि हरा वीरा मल्लू?
हरि हरा वीरा मल्लू फिल्म की बात करें तो ये फिल्म ओपनिंग डे पर भारत में अच्छी कमाई कर सकती है. शुरुआती रुझान की मानें तो इस फिल्म ने भारत में प्री-सेल्स कलेक्शन से 20 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं इसकी ओवरसीज बुकिंग भी 10 करोड़ रुपए तक की हो गई है. भारत में ये फिल्म एडवांस बुकिंग से पहले दिन 30 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म 16 करोड़ रुपए विदेशों में कमा चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में ही इस फिल्म ने 4.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मतलब की पहले दिन फिल्म के 50 करोड़ रुपए तो कहीं नहीं गए हैं.
पहले दिन कितना होगा हरि हरा वीरा मल्लू का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
अब एडवांस बुकिंग के अलावा अगर फिल्म के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म भारत में 50 करोड़ रुपए और विदेशों में 25 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है. मतलब ओपनिंग डे पर फिल्म 75 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो इस कलेक्शन को बुरा नहीं कहा जाएगा. फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक 300 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई है. ऐसे में फिल्म पहले वीकेंड पर अगर दुनियाभर में 200 करोड़ तक कमा ले जाती है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.
साउथ से भूचाल बनकर आ रहे हैं पवन कल्याण?
साल 2025 में अब तक विक्की कौशल की छावा एक ऐसी फिल्म है जिसे ब्लॉकबस्टर ओपनिंग मिली थी. इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन पहले दिन ही कर लिया था. वहीं अगर बात करें राम चरण की गेम चेंजर की तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 80 करोड़ कमा लिए थे. लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म 200 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर सकी और फ्लॉप साबित हुई. अब पवन कल्याण से फैंस को उम्मीदें हैं.

फिल्म को अगर अच्छी वर्ड ऑफ माउथ मिलती है तो आने वाले समय में ये हिंदी ऑडियंस के बीच भी अच्छी कमाई कर सकती है. हालांकि अगर ये फिल्म एस्टिमेटेड आंकड़ों के हिसाब से कमाई कर ले जाती है तो बड़ी आसानी से साउथ का ये पावर स्टार अजय देवगन, आमिर खान और अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ देगा. क्योंकि ना तो आमिर खान की सितारे जमीन पर ने ही इतनी शानदार ओपनिंग पाई थी. ना तो अक्षय कुमार की स्काईफोर्स ने और ना तो अजय देवनग की रेड 2 को ही इतनी अच्छी ओपनिंग मिल सकी थी.
ऐसे में इस फिल्म के आगे साल 2025 की दो फिल्में ही ऐसी हैं जिनसे पवन कल्याण को कड़ी चुनौती मिल रही है. एक तो विक्की कौशल की छावा और दूसरी राम चरण की गेम चेंजर. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म दोनों में से किसका रिकॉर्ड तोड़ पाती है और किसके नजदीक पहुंच पाती है. नहीं तो फिल्म के जरिए पवन कल्याण ना सिर्फ अपने 3 दशक के करियर की शानदार ओपनिंग पाएंगे बल्कि ये साल 2025 की भी तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित होगी. वहीं फिल्म अब तक के इतिहास की ओपनिंग डे पर 20 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट का भी हिस्सा बन सकती है. फिलहाल ये पैन इंडिया फिल्म नहीं है इस वजह से इसे नॉर्थ की ऑडियंस कैप्चर करने में थोड़ा वक्त लग सकता है. बस कुछ समय में ही इस बात का भेद खुल जाएगा कि ये फिल्म जनता को कैसी लगी.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        