सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क

0
सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क

कांग्रेस विधायक पर मारपीट का आरोप
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में स्थित एक फार्महाउस पर काम करने वाले युवक ने सेमरिया विधायक अभय मिश्रा और उनके सहयोगियों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित युवक अभिषेक तिवारी का कहना है कि वह पिछले एक साल से विधायक के फार्महाउस में काम कर रहा था और पिछले तीन महीने की सैलरी नहीं मिलने पर जब उसने वेतन की मांग की तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई.
अभिषेक ने आरोप लगाया कि सैलरी मांगने पर विधायक ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया जहां खुद विधायक और उनके करीबियों ने उस पर हमला किया. इसके बाद उसे फार्महाउस में बंधक बनाकर रखा गया. मौका पाकर वह किसी तरह वहां से भागा और थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. इस घटना के बाद पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी और उनके समर्थक थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.

पूर्व विधायक और समर्थकों ने किया हंगामा
पुलिस और पूर्व विधायक के बीच तीखी बहस भी हुई. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पुलिसकर्मियों को हाथ जोड़कर समझाना पड़ा. दबाव बढ़ने पर पुलिस ने सेमरिया विधायक अभय मिश्रा सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.
विधायक ने आरोपों को सिरे से नकारा
इस मामले में विधायक अभय मिश्रा ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि उनका नाम जानबूझकर विवाद में घसीटा जा रहा है. उनके मुताबिक अभिषेक कभी-कभार ही काम के लिए आता था और हाल ही में स्टाफ के बीच विवाद हुआ था. जिसे उन्होंने सुलझाने की कोशिश की थी. विधायक का कहना है कि उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की.
गौरतलब है कि जिस अभिषेक तिवारी ने यह शिकायत दर्ज कराई है, उसी पर कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने दांत से उंगली काटने का आरोप लगाकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …