परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क


अक्षय कुमार की फिल्म ‘हेरा फेरा 3’
लंबे समय से ‘हेरा फेरी 3’ की चर्चा हो रही है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि, तमाम फैंस उस समय मायूस हो गए थे जब खबर आई थी कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है. हालांकि, फिर बाद में उन्होंने वापसी कर ली. अब अक्षय ने इस बारे में बात की है.
अक्षय कुमार ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए इस बारे में बताया है कि कहीं परेश रावल के साथ जो विवाद हुआ वो PR स्टंट तो नहीं था. अक्षय ने कहा, “नहीं ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. मामला कानूनी हो गया था. और जब लीगल चीजें शामिल हों तब हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कह सकते हैं. सारी चीजें सच में हुई थीं.”
जल्द ही फिल्म पर ऐलान होने वाला है
अक्षय ने ये भी कहा, “अब सबकुछ ठीक हो गया. बहुत जल्द कुछ ऐलान हो सकता है. हां, थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हुआ, लेकिन अब सबकुछ सुलझ गया है और हम साथ में वापस आ गए हैं. हम हमेशा साथ थे.”
अक्षय कुमार ने भेजा था लीगल नोटिस
दरअसल, परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था. ये मामला काफी विवादों में रहा था. हालांकि, फिर एक दिन अचानक से खबर आती है कि परेश फिल्म में वापस आ गए हैं.
परेश रावल ने एक इंटरव्यू में कहा था, “ऑडियंस के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि ऑडियंस हमें इतना प्यार करती है. आप चीजों को इतने हल्के में नहीं ले सकते हैं. तो मेरा यही है कि हम सब साथ आएं, सब मेहनत करें.” फिल्म में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा था, “मैं तो पहले ही आने वाला था, लेकिन एक दूसरे को थोड़ा फाइन ट्यून करना जरूरी है. हम सबलोग क्रिएटिव हैं. प्रियदर्शन है, सुनील है, अक्षय है. सालों से हम सब दोस्त हैं.”