200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क

0
200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क

केजीएफ स्टार यश पर्दे पर आने वाले हों और लोगों को एक्साइटमेंट ना हो ये तो हो ही नहीं सकता. यश इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो रावण का किरदार निभा रहे हैं. रामायण के अलावा यश की एक और फिल्म है, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और वो है टॉक्सिक. ये एक्शन पैक्ड अगले साल यानी साल 2026 में आने वाली है. ऐसे में कहा जा सकता है कि साल 2026 यश के नाम रहने वाला है.

यश की टॉक्सिक को लेकर भी आए दिन नई-नई खबरें आती रहती हैं. अब एक और खबर सामने आई है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इस फिल्म में यश के साथ-साथ और भी कई शानदार एक्टर्स हैं, जैसे- अक्षय ओबरॉय, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी. अब खबर आ रही है कि इस हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म के लिए सारी कास्ट अपने स्टंट खुद करने वाली है.

अपने स्टंट्स खुद कर रहे हैं एक्टर्स

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े सोर्सेज का कहना है कि टॉक्सिक के एक्शन सींस को काफी रॉ और रियल तरीके से शूट किया जाना है ऐसे में सारे एक्टर्स और एक्ट्रेसेस अपने स्टंट्स को बिना किसी बॉडी डबल के करेंगे. सभी इस चीज के लिए प्रोफेशनल गाइडेंस लेंगे और ट्रेनिंग भी करेंगे. अक्षय ओबरॉय अपने स्टंट्स के लिए महीनों से ट्रेनिंग ले रहे हैं. यश भी अपने स्टंट्स खुद करेंगे. वहीं फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेस तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी भी खतरनाक सीक्वेंस को खुद शूट करेंगी.

मुंबई में हो रही है फिल्म की शूटिंग

सेट से जुड़े लोगों का कहना है कि तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी ने अपनी डेडिकेशन से सभी को चौंका दिया है. दोनों सेट पर काफी पसीना बहा रही हैं. टॉक्सिक को काफी ब्रूटल एक्शन फिल्म कहा जा रहा है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में अच्छे खासे एक्शन सींस होने वाले हैं, जो फैंस को हैरान कर देंगे. खबरों की मानें तो यश हुमा, तारा और अक्षय के साथ मुंबई में टॉक्सिक की शूटिंग कर रहे हैं. यश इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री स्कूलों को समर्पित,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट…| भूखे फिलिस्तीनियों के लिए नई जिंदगी लेकर आए अरब के ये तीन देश, हवा से पहुंचाई मदद – भारत संपर्क| महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क