‘तुमसे छुटकारा चाहिए’… फोन पर बोली पत्नी, पति ने जहर खाकर दे दी जान; बेटी… – भारत संपर्क

0
‘तुमसे छुटकारा चाहिए’… फोन पर बोली पत्नी, पति ने जहर खाकर दे दी जान; बेटी… – भारत संपर्क

मृतक संजय सिंह
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पत्नी के तलाक मांगने की बात से आहत पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. 2 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. बीते कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इस कारण पत्नी अपने मायके में रह रही थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही मृतक के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है.
हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर में रहने वाला संजय सिंह (25) ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बीते कई महीनों से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था.पत्नी बीते 5 महीनों से अपने मायके में बेटी के साथ रह रही थी. सोमवार को संजय ने पत्नी को वीडियो कॉल कर अपनी बेटी को देखने की बात कही. पति की कॉल आते ही पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वह संजय पर गुस्सा करते हुए तलाक देने की बात कहने लगी.

‘मुझे तुमसे छुटकारा चाहिए..’
वह कहने लगी कि मुझे तुमसे छुटकारा चाहिए. यह बात पति संजय को नागवार गुजरी, जिसके बाद संजय ने अपने आप को कमरे में बंद कर जहरीला पदार्थ खा लिया. बेटे के मुंह झाग निकलता देख परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया. परिजन संजय को लेकर कानपुर जा ही रहे थे कि इसी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
15 दिनों पहले ससुराल में हुई थी पिटाई
मृतक संजय के पिता शिवबरन ने बताया कि 1 मई 2023 में चरखारी थाना के बमरारा गांव की रहने वाली रोशनी के साथ संजय की हुई थी. उनकी एक डेढ़ की बेटी भी है. पांच महीने पहले बहू किसी बात के विवाद के बाद पोती को लेकर अपने मायके चली गई थी. पत्नी के जाने के बाद से ही संजय काफी परेशान रहने लगा था. 15 दिनों पहले संजय पत्नी को लेने ससुराल गया था, लेकिन वह नहीं आई. इस दौरान उसकी कुछ लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
सोमवार को संजय ने पत्नी को वीडियो कॉल करके बेटी को दिखाने की बात कहीं थी, लेकिन इस दौरान पत्नी ने गुस्सा करते हुए पति को तलाक देने की बात कहीं थी. इस बात से वह काफी नाराज था. जिस कारण उसने जहर खा लिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने संजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से रांची में मिली…- भारत संपर्क| iPhone Sales: Q3 में बंपर बिक्री! आईफोन ने बनाया रिकॉर्ड, Apple ने बेचे 3 अरब से… – भारत संपर्क| Shah Rukh Khan On His Kids: तीनों बच्चों की लड़ाई में किसकी साइड लेते हैं शाहरुख… – भारत संपर्क| “मोहन भागवत और योगी आदित्यनाथ को झूठे मालेगांव ब्लास्ट केस…- भारत संपर्क| मौलाना की पत्नी का शव कब्र से निकाला गया, हत्या की जांच तेज,…- भारत संपर्क