आखिर ऐसा क्या हुआ, जो डायरेक्टर ने सेट पर ही धुलवा दिया था प्रीति जिंटा का… – भारत संपर्क

0
आखिर ऐसा क्या हुआ, जो डायरेक्टर ने सेट पर ही धुलवा दिया था प्रीति जिंटा का… – भारत संपर्क
आखिर ऐसा क्या हुआ, जो डायरेक्टर ने सेट पर ही धुलवा दिया था प्रीति जिंटा का चेहरा?

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा 90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार थीं. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपहिट फिल्में दी हैं. अपनी एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती से भी एक्ट्रेस लाखों दिलों पर राज करती थीं. गालों में गड्ढे पड़ने की वजह से उन्हें बॉलीवुड की डिंपल गर्ल का खिताब मिला. 90s की टॉप एक्ट्रेसेस में मशहूर प्रीति ने हाल ही में एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है.

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रीति जिंटा ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है. ये फोटो उनकी डेब्यू फिल्म दिल से के सेट की है. तस्वीर के साथ प्रीति ने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. जिसमें, उन्होंने उस दौरान का एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘ये तस्वीर दिल से के सेट पर पहले दिन ली गई थी’.

ये भी पढ़ें

यहां देखें प्रीति का पोस्ट

तस्वीर में प्रीति की खूबसूरती ने एक बार फिर उनके फैंस को उस दौर की याद दिला दी है. किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि “मैं मणिरत्नम सर और शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थी. जब मणि सर ने मुझे देखा तो उन्होंने स्माइल दिया और विनम्रता से मुझे अपना चेहरा धोने के लिए कहा इसपर मैंने कहा…. लेकिन सर… मेरा मेकअप उतर जाएगा. फिर सर बोले मैं बिल्कुल यही चाहता हूं… प्लीज अपना चेहरा धो लें… मुझे लगा कि वो मजाक कर रहे हैं…. तब मुझे एहसास हुआ कि वो मजाक नहीं कर रहे थे!!!’.

जब छा गया था प्रीति जिंटा का नो मेकअप लुक

इसके आगे प्रीति ने लिखा मैंने धोए हुए चेहरे के साथ फिल्म की. मुझे लगता है कि मुझे दिल से शूट किया था’. खास बात ये है कि इस फिल्म के लिए प्रीति जिंटा को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी. फिल्म के लिए उनका नो मेकअप लुक काम कर गया. 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ से प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनका रोल कम था लेकिन लाजवाब था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…