Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…

हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिव डे मनाया जाता है. जो दोस्तों के लिए बेहद खास होता है. हर किसी की जिंदगी में एक सच्चा दोस्त तो जरूर होता है, जिसे हम बेस्ट फ्रेंड कहते हैं. ये वहीं होते हैं, जिनसे हम अपने दिल की हर बात कह सकते हैं और वो हमे बिना जज किए सुनते भी हैं. इनसे हमारा खून का रिश्ता को नहीं होता लेकिन हमारे लिए ये सबकुछ होते हैं. हमारी हर खुशी में खुश होते हैं और हर गम में हमें संभालते हैं. फिर चाहे वो सही हो या गलत, हम अपनी हर परेशानी अपने बेस्ट फ्रेंड के पास ही ले जाते हैं.
दोस्ती का असली मतलब ही यही है. भले ही हम अपने बेस्ट फ्रेंड्स से जितना भी प्यार करें लेकिन उन्हें कभी अपने दिल की बात कह नहीं पाते हैं. ऐसे में फ्रेंडशिप डे एक ऐसा मौका होता है जब आप अपना प्यार अपने बेस्ट फ्रेंड को जाहिर कर सकते हैं. किसी गिफ्ट के जरिए, किसी लेटर के जरिए या फिर किसी कोट्स के जरिए. तो चलिए आपको भी बताते हैं कुछ बेहतरीन कोट्स जिन्हें आप अपने बेस्ट फ्रेंड को इस फ्रेंडशिप डे भेज कर स्पेशल फील करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की पत्नी की सबसे खूबसूरत तस्वीरें, फैशन में देती हैं हीरोइनों को भी मात
फ्रेंडशिप डे के लिए बेस्ट कोट्स और विशेज
1. तू ही मेरा यार है, मेरा प्यार है
तेरा जैसे दुनिया में कोई नहीं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे यार
2. तेरे बिना दुनिया लगती है फींकी
मैने हर अच्छी-बुरी आदत तुझसे सीखी
तूने मुझे सिखाया, जीने का तरीका
हर मोड़ पर जीने का सलीखा
3. तू साथ है तो जिंदगी हसीन है,
तेरे बिना क्या ये दुनिया रंगीन है
दोस्ती तुझसे है ये गर्व की बात है,
तू जैसा दोस्त नहीं हर किसी के पास है
4. हर लम्हा खास होता है जब तू पास होती है,
दिल से दोस्ती की है, न कोई बनावटी बात होती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5. सच्चा दोस्त वही होता है जो पढ़ लें आंखें
बिना बोले समझ लें हमारी सारी बातें
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
6. दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
हमारे सुख-दुख की पहचान होती है
7. जो वक्त हर सुख-दुख में हमारा साथ निभाए
वहीं तो असली दोस्त कहलाए
मेरे दोस्त को हैप्पी फ्रेंडशिप डे
8. खुशबू जैसे रिश्ते बनाए रखो,
प्यार की सौगात साथ लाए रखो,
दोस्ती दिन पर नहीं होती सीमित,
हर पल इसे निभाए रखो
9. तुझसे चाहे जितना लड़ लूं,
दिल में हमेशा प्यार रहेगा
तू मेरा दोस्त है, था और
हमेशा मेरा यार रहेगा
10, तू जब भी मुस्कुराता है
दिल मेरा खिल जाता है
तेरी खुशी में ही मेरी खुशी है
मुझे तेरे साथ हर जंग जीतनी है
11. ना कोई शक्ल चाहिए, ना कोई नाम चाहिए,
मुझे बस तेरा साथ और तेरा सलाम चाहिए.
12. तू मेरे हर मर्ज की दवा है
तेरे साथ है मेरे लिए इलाज है
तू बिना बोले समझती है मेरी बात
तू नहीं तो कुछ नहीं है मेरे पास
13.हमारी बात भले ही कम हो
लेकिन तेरी जगह कोई नहीं ले सकता
मेरे दोस्त, तू था है और रहेगा.
14. हर मुश्किल आसान लगती है
जब तेरा साथ होता है
तेरा जैसा दोस्त नसीब वालों को मिलता है
15. हर मोड़ पे तेरा साथ चाहिए,
हर सुख-दुख में मुझे तेरा हाथ चाहिए
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
16. दोस्ती वो नहीं जो जान लेती है,
दोस्ती वो है जो हर दर्द को पहचान लेती है
17. सिर्फ नाम से नहीं, दिल से रिश्ता रखते हैं,
हम दोस्ती में जान भी दे सकते हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
18. तुझ से भले में जितना भी लड़ लूं
लेकिन दिम हमेशा रहता है प्यार
तू तो वो दोस्त है
जिसे लिए में कर दू हर किसी का त्याग
19. बिना कहे जो बात को लेते हैं समझ
वहीं, दोस्त होते हैं सबसे अव्व्ल है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !
20. दिल से दिल का रिश्ता निभाया है
कभी तुझसे कोई मतलब नहीं लगाया है
21. Happy Friendship Day! तू वो दोस्त है जो बिना कहे हर बात समझ जाता है.
22. तेरी दोस्ती ही मेरी असली दौलत है, फ्रेंडशिप डे मुबारक हो यार!
23. ना दूरी मायने रखती है, ना वक्त…दोस्ती सच्ची होती है तो लंबी चलती है, हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
24. यार फ्रेंडशिप डे पर तुझे कुछ कहना चाहता हूं, मैं हमेशा तेरा दोस्त रहना चाहता हूं, Thank you for always being there.
25. फ्रेंडशिप डे पर करता हूं तुझसे एक रिक्वेस्ट, इस दोस्ती को मत करना कभी भी वेस्ट, Happy Friendship Day!
26. मेरे हर सुख में मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त, Happy Friendship Day!
27. दूर रहकर भी तेरा साथ महसूस होता है, तू दोस्त नहीं, दुआ सा लगता है, Happy Friendship Day!
28. हर पड़ाव पर देखना चाहता हूं तेरी कामयाबी, तू ही मेरे लिए हर मर्ज की चाबी, Happy Friendship Day dear friend!
29. ये रिश्ता भले खून का न हो, लेकिन तू हमेशा खून के रिश्ते से ज्यादा अनमोल रहेगा. Happy Friendship Day
30. वो दोस्त ही क्या जो मारे न…एक दूसरे को ताने, गर्लफ्रेंड के साथ तो कहीं भी चले जाते हैं, लेकिन हमारे समय पर मारे बहानें.
Friendship Day Wishes In English
31. A true friend is someone who knows all your flaws, but still loves you anyway. Happy Friendship Day!
32. Friendship isnt about who youve known the longest, its about who walked in and never left. Happy Friendship Day.
33. Good friends are like stars. You dont always see them, but you know theyre always there.
34. Cheers to the friends who became family. Thank you for being my constant. Happy Friendship Day.
35. A best friend is someone who you shared each and everthing without being judged, Happy Friendship Day.
36. Wishing you a beautiful Friendship Day My Dear Best Friend, You are my everything.
37. No distance, no time or any situation can’t break the bond we share. Happy Friendship Day, my forever friend.
38. My Life is better with you. Thank you for making it special. Happy Friendship Day.
39. You laugh when with me in my joy and hold me in my pain. you are the best, Happy Friendship Day.
40.Friendship is all about love, fight, trust, faith, Happy Friendship Day,
Friendship Day Wishes In Hinglish
41. Dosty nibhana itna aasan nhi hai, lekin tere jaise dost ne dosty ke mayane badha diye hai, happy friendship day
42. dosty ka matlab hai har pal ik dusre ka sath dena, or tu har ghadi mere sath raha hai, happy friendship day mere jigri.
43. Mere har ulte sidhe kaam me mera sath dene ke liye tera bohot thank you , Happy Friendhsip Day.
44. Tu wo friend hai jo bina bole bhi meri har baat samjh jata hai, Love you yaar.
45. Jab life boring lagti hai, to aik dost hi use bnata hai joyful, kyon ki har aik friend zaroori hota hai.
46. Dosti me na sorry chalta hai, na thank you bas tu rahe hamesha mere sath, yahi hai tamannah.
47. Tere jaisa yaar kaha, kaha aisa yaarana, yaad karegi duniya tera mera afsana. Happy Friendship Day.
48. Tu bachpan se mere sath hai, me chahta hun budhane me bhi tu mere sath rahe, I love you mere yaar.
49. Apni dosty ko celebrate karne ke liye koi aik din nahi hai, hum to roz hi ise manate hain, mere dost Happy Friendship Day,
50. Dosty aik ahsas hai, jo sabse khas hai, door reh kar bhi tu hamesha mere pass hai, Happy Friendship Day
ये भी पढ़ें: बिना डांट-फटकार के बच्चा सीखेगा डिसिप्लिन, बस इस तरह करें ट्रीट