‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क

0
‘लाबुबू’ की जगह ‘लाफुफू’ न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क
'लाबुबू' की जगह 'लाफुफू' न खरीद लाएं आप, जान लें दोनों डॉल में क्या है फर्क

लाबूबु डॉल

सोशल मीडिया पर ‘Labubu Doll’ लाबुबू डॉल का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिला. यहां तक कि अनन्या पांडे से लेकर उर्वशी रौतेला तक कई सेलिब्रिटी भी इन डॉल्स के साथ नजर आए. Labubu का नाम जितना अनोखा, इससे जुड़ी बहुत सारी दिलचस्प कहानियां भी सामने आईं जो इसे और भी ज्यादा पॉपुलर बनाने में अहम रहीं. इसे मशहूर डिजाइनर Kasing Lung ने बनाया है और चीन की कंपनी Pop Mart से इस डॉल को दुनियाभर में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. इस डॉल को सबसे खास बनाता है, इसका Ugly Cute लुक. जो देखने में भले ही शैतानी स्माइल यानी मॉन्सटर जैसी दिखती है, लेकिन क्यूट भी लगती है, क्योंकि ये टेडी स्टाइल में है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसी की तरह है लाफुफू डॉल. Labubu और lafufu में देखने में भले ही सिमलैरिटी लगती हो, लेकिन ये बिल्कुल अलग होती है.

Labubu एक कलेक्टिव डॉल है यानी जब इसे सेल किया जाता है तो ये एक ब्लाइंड बॉक्स में होती है और इसलिए इसे खरीदने तक ये सीक्रेट बना होता है कि आपके पास किस तरह की डॉल आई है. यही वजह है कि लोग इसका कलेक्शन भी अपने पास रखते हैं. Labubu का ट्रेंड भारत में भी काफी पॉपुलर हुआ है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो जान लें कि Labubu और lafufu में क्या फर्क होता है.

कैसे पहचाने असली Labubu डॉल

लाबुबू डॉल में नुकीले निकले हुए दांत दिखाए गए हैं जो इसे बिल्कुल यूनिक मॉनस्टर लुक देते हैं. अगर आप इसे खरीद रहे हैं तो ध्यान देने वाली बात है कि इसके पूरे 9 दांत होते हैं जो नुकीले दिखाई देते हैं, लेकिन अगर इसके दांतों की संख्या के साथ ही बनावट में कोई फर्क नजर आता है तो ये डुप्लीकेट कॉपी हो सकती है.

फेस के फीचर्स कैसे हैं?

Labubu एक पॉपुलर डिजाइनर टॉय कैरेक्टर है और लिमिटेड एडिशन में होने की वजह से महंगी भी है. जबकि Lafufu उससे मिलती-जुलती डॉल है, जिसके फीचर्स में फर्क हो सकता है. लाबुबू डॉल के कान लंबे, शार्प दांत और मॉन्स्टर शरारती चेहरा होता हैं, जबकि Lafufu के चेहरे के फीचर्स शार्प की बजाय थोड़े सॉफ्ट हो सकते हैं.

फेस में यूज होने वाले कलर्स

लाबूबु डॉल के फेस फीचर्स की डिटेलिंग के अलावा आप कलर से भी पहचान कर सकते हैं. रियल लाबूबु डॉल के फेस को बनाने के लिए लाइट कलर के पीच कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिनकी क्वालिटी भी काफी क्लीन दिखाई देती है, जबकि इसकी ही तरह दिखने वाली डॉल में आपको थोड़े डार्क और कम क्वालिटी के कलर्स फेस पर दिखाई दे सकते हैं.

कई कैरेक्टर हुए हैं डिजाइन

लाबुबू डॉल तो काफी ट्रेंड में आई ही है. इस गुड़िया को डिजाइन करने वाले हांगकांग के डिजाइनर कासिंग लुंग ने इसके साथ ही जिमोमो, टायकोको, पाटो, स्पूकी जैसे टॉय कैरेक्टर भी डिजाइन किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका के ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं भारतीय मूल की मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर… – भारत संपर्क| राखी पर भाई के लिए चॉकलेट से बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, ये रही रेसिपी| बिलासपुर में पहली बार सावन मास पर निकलेगी अरपा दाई पर भव्य…- भारत संपर्क| TISS Vice Chancellor: 7 महीने बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में VC की…| Amazon Great Freedom Sale: सिर्फ 11999 रुपए में मिल रहा Laptop, नहीं मिलेगी ऐसी… – भारत संपर्क