Jenna Ortega Netfilx India: ‘वो आ रही है…’ इंडियन फैंस को Wednesday Addams का… – भारत संपर्क


वेडनेस्डे सीजन 2
Wednesday Season 2 On Netflix: नेटफ्लिक्स की सीरीज वेडनेसडे का सीजन 2 जल्द ही आने वाला है. इस शो के पहले सीजन ने ना सिर्फ दुनिया में लोगों को अपना दीवाना बनाया था, बल्कि भारत में भी इसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही थी. शो को भारत में काफी पसंद किया गया था. ऐसे में अब शो का सीजन 2 आ रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सीरीज की लीड एक्ट्रेस जेना ऑर्टेगा यानी वेडनेसडे एडम्स ने इंडियन फैंस के लिए एक मजेदार संदेश दिया है.
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के सीजन 2 का पहला पार्ट 6 अगस्त को रिलीज होने वाला है, वहीं वेडनेसडे 2 का दूसरा पार्ट 3 सितंबर को आएगा. सीरीज की लीड एक्ट्रेस यानी वेडनेसडे एडम्स का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस जेना ऑर्टेगा की भी भारत में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. जेना ने अपने इंडियन फैंस के लिए एक खास मैसेज भेजा है.
इंडियन फैंस के लिए मैसेज
नेटफ्लिक्स इंडिया ने जेना का एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जेना फैंस से कह रही हैं- ‘हैलो इंडिया… सारे आउटकास्ट, आउटसाइडर्स, नाइट ड्वैलर्स… आपको नेवरमोर बुला रहा है. तो अपने सारे प्लान्स को कैंसिल कर दीजिए. और अपने अंदर के आउटकास्ट को बाहर ले आईए, क्योंकि इस हफ्ते आ रहा है वेडनेसडे.’
Wednesday का सीजन 2
जेना ऑर्टेगा स्टारर शो Wednesday का सीजन 2 अभी आया भी नहीं है, इससे पहले ही शो के तीसरे सीजन का भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स ने शो के तीसरे सीजन का अनाउंसमेंट किया. यानी जैसा की फैंस को लग रहा था कि ये सीजन शो का लास्ट सीजन हो सकता है, फिलहाल ऐसा नहीं होगा और फैंस को शो का तीसरा सीजन भी देखने को मिलने वाला है.