UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क

0
UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क

खुदकुशी करने वाले किसान कमलकांत दोहरे
उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई शहर में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. उरई के राजेन्द्र नगर मोहल्ला के रहने वाले कमलकांत दोहरे (47 वर्ष) ने देर रात घर के बरामदे में कुर्सी पर बैठकर तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद यह मामला और भी गंभीर हो गया है.
कमलाकांत दोहरे मूल रूप से अलाईपुरा गांव के रहने वाले थे और उरई के राजेन्द्र नगर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे. उनकी पत्नी शशि दोहरे प्राथमिक विद्यालय राहिया में शिक्षिका हैं, जबकि कमलाकांत खुद कृषि कार्य से जुड़े हुए थे. उनके पिता स्व. गया प्रसाद दोहरे सेवानिवृत्त बीडीओ रह चुके हैं. शनिवार की रात करीब 8 बजे कमलाकांत घर से निकले और पास की दुकान पर जाकर सिगरेट पी. वहां कुछ स्थानीय दोस्तों से बातचीत भी की. इसके बाद वे घर लौटे और कुछ देर तक बरामदे में अकेले टहलते रहे. पत्नी और बच्चे खाना खाकर सोने चले गए.

थोड़ी देर बाद कमलाकांत तमंचा लेकर कुर्सी पर बैठे और खुद को गोली मार ली. पहली गोली मिसफायर हो गई लेकिन दूसरी गोली ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली सीधे उनके सिर पर लगी जिससे मौके पर ही उनकी हालत नाजुक हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी शशि दोहरे बाहर निकलीं और पति को खून से लथपथ देखकर चीख पड़ीं. उनके रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मौके पर पहुंचे. तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के पीछे के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन बताया यह जा रहा है कि उनकी बेटी 12वीं में अच्छे अंक नहीं लाई थी जिस कारण वह तनाव में थे. साथ ही कई अन्य मानसिक परेशानी से कमलाकांत जूझ रहे थे.
सभी पहलुओं पर हो रही जांच
वही अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आत्महत्या की वजह जानने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी गहन जांच की जा रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक को मानसिक तनाव, पारिवारिक कारण, आर्थिक स्थिति, या अन्य कोई व्यक्तिगत परेशानी तो नहीं थी?
कमलाकांत दोहरे की अचानक और असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्ले में भी शोक की लहर है. ग्रामीणों और पड़ोसियों ने उन्हें एक शांत और व्यवहारकुशल व्यक्ति बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क