ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर

राजस्थान में स्थित भरतपुर पक्षी अभयारण्य बहुत ही प्रसिद्ध है. इसे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर पेलिकन, सारस, फ्लेमिंगो और साइबेरियाई क्रेन जैसे कई प्रवासी पक्षी भी देखने को मिल सकते हैं. पक्षियों की फोटोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन जगह है. यहां जाने का सही समय अक्टूबर से फरवरी का है, इस समय यहां प्रवासी पक्षी भी देखे जाते हैं. ( All Photos : Pexels )
सूर सरोवर पक्षी अभयारण्य आगरा शहर के पास स्थित है, जिसे कीठम झील के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर 160 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेगी. जिसमें स्थानीय प्रजातियां और प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं. यहां पर एक झील है, जहां आसपास ज्यादा पक्षी देखे जा सकते हैं. यहां जाने का सही समय नवंबर से फरवरी तक का है.
चिल्का झील पक्षी विहार ओडिया में स्थित है. यहां पर सर्दियों के महीने में बहुत प्रवासी पक्षी देखने को मिल सकते हैं. यहां पर व्हाइट बेलीड सी ईगल, ब्राह्मणी काइट, स्पॉट बिल्ड पेलिकन, बेयरहेडेड गूज, फ्लेमिंगो, स्पूनबिल, ब्राह्मणी डक, विडगॉन, पिंटेल, शॉवेलर्स, आइबिस और बहुत से पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं. चिल्का झील में डॉल्फिन, झींगा और दूसरी कई मछलियां भी देखने को मिल सकती हैं.
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में स्थित वेदांतंगल पक्षी अभयारण्य भारत का सबसे पुराना और प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी है. यह चेन्नई से लगभग 75 किलोमीटर दूर है और यहां जाने का सबसे सही समय नवंबर से फरवरी के बीच का है. यहां पर आपको स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलती हैं.
गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी बहुत ही खास होता है. सर्दियों में यहां बहुत से प्रवासी पक्षी भी देखने को मिलते हैं. यह दिल्ली से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. यहां पर एक बहुत बड़ी झील और दलदली क्षेत्र है. यहां पर नीलगाय, काला हिरण, और अन्य वन्यजीव भी देखने को मिल सकते हैं. यहां जाने का सही समय खासकर नवंबर से मार्च तक का होता है.