Bobby Darling Struggle Story: तुम्हें पैसे भी दें और रोल भी? लड़का से लड़की बनीं… – भारत संपर्क


एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग
Actress Bobby Darling Struggle Story: फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने वाले हर आउटसाइडर को संघर्ष करना पड़ता है. अब ये संघर्ष कुछ महीनों का भी होता है और कई सालों का भी. लेकिन अगर किसी को जेंडर के हिसाब से जज किया जाता है तो उसका संघर्ष सफल होने के बाद भी जारी रहता है. ऐसा ही एक स्ट्रगल पीरियड बॉबी डार्लिंग का भी रहा है, जो कई सालों पहले लड़का से लड़की बनी थीं और फिर एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में भी रहीं. इंडस्ट्री आज उन्हें बॉबी डार्लिंग के नाम से जानती है, जिन्होंने कई फिल्में और सीरियल में काम किया है.
38 साल की पाखी शर्मा यानी बॉबी डार्लिंग ने ऐश्वर्या राय की फिल्म ताल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में छोटे-मोटे किरदार निभाए और इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय भी हुईं. हाल ही में बॉबी डार्लिंग ने सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए वो इमोशनल हो गईं और बताया कि लोग उन्हें कैसे ताने देते थे.
बॉबी डार्लिंग को प्रोड्यसर्स देते थे ताने?
इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में क्या कुछ लोग थे, जिन्होंने आपको ठीक से ट्रीट नहीं किया? इसपर बॉबी डार्लिंग ने कहा, ‘हां, नहीं किया.” बॉबी से आगे सवाल किया गया कि कैसे और कौन थे वो लोग? बॉबी डार्लिंग ने जवाब में कहा, “कुछ प्रोड्यूसर्स थे जिनके मैं नाम नहीं लूंगी, लेकिन हां उन्होंने मेरे साथ बहुत गलत गलत बातें कीं. कई लोग मुझे कहते थे, तुम्हें रोल भी दें और खाना भी दें, दोनों नहीं हो सकता. मैं बोलती थी कि क्या रोल से मेरा पेट भर जाएगा?’
‘रोल मिलेगा तब ही तो मैं अपने पेट के लिए खाना खरीद सकूंगी, सिर पर छत ला सकूंगी, मुंबई जैसे शहर में गुजारा कर सकूंगी. तब चॉल में रहती थी 1700 रुपये पर महीने किराया देती थी, मैंने बोला कहां से दूंगी, इतना पैसा अगर मुझे काम नहीं दिया जाएगा. मुझे बहुत परेशानी हुई लेकिन हां सभी ऐसे नहीं थे, कुछ मेरी चीजों को समझते थे और उसी के मुताबिक मुझे काम मिल जाता था.’
बॉबी डार्लिंग की फिल्में और टीवी सीरियल्स
1999 में रिलीज हुई फिल्म ताल में ऐश्वर्या राय की मेकअप आर्टिस्ट का रोल बॉबी डार्लिंग ने निभाया था और यही बॉबी की डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद बॉबी ने ‘तौबा तौबा’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘सुपर मॉडल’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘स्टाइल’, ‘पेज 3’, ‘नजर’, ‘अपार्टमेंट’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘हसी तो फंसी’, ‘ना तुम जानो ना हम’ जैसी फिल्मों में काम किया. बॉबी डार्लिंग ने ‘मौत का खेल’, ‘आहट’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियल में भी काम किया है.