Shah Rukh Alia Film: जब 23 साल की आलिया भट्ट ने किया 50 साल के शाहरुख खान संग का… – भारत संपर्क

0
Shah Rukh Alia Film: जब 23 साल की आलिया भट्ट ने किया 50 साल के शाहरुख खान संग का… – भारत संपर्क
Shah Rukh Alia Film: जब 23 साल की आलिया भट्ट ने किया 50 साल के शाहरुख खान संग काम, फिल्म का हुआ ऐसा हाल

शाहरुख खान और आलिया भट्ट

Shah Rukh Alia Film: बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुकीं आलिया भट्ट ने 13 साल के करियर में बॉलीवुड में बड़ा नाम कमा लिया है. आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. 2012 में आई इस फिल्म में उन्होंने वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया था. अपनी पहली ही फिल्म से आलिया बॉलीवुड में छा गई थीं.

आलिया भट्ट ने अब तक 13 साल के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और उम्र में खुद से कई साल बड़े एक्टर्स संग काम किया है. लेकिन, एक एक्टर तो उनसे उम्र में 27 साल बड़े रहे हैं. उम्र में 27 साल बड़े शाहरुख खान के साथ भी आलिया भट्ट फिल्म कर चुकी हैं. दोनों 9 साल पहले एक फिल्म में साथ नजर आए थे. आइए जानते हैं कि दोनों की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था?

23 की आलिया और 50 के शाहरुख

शाहरुख खान और आलिया भट्ट फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में साथ में काम कर चुके हैं. इस फिल्म के वक्त आलिया की उम्र सिर्फ 23 साल थी. जबकि शाहरुख खान 50 साल के थे. वहीं अब शाहरुख की उम्र 59 साल है और आलिया भट्ट 32 साल की हो चुकी हैं. दोनों के बीच 27 साल का बड़ा एज गैप है. हालांकि दर्शकों को फिल्म में ये जोड़ी पसंद आई थी.

‘डियर जिंदगी’ ने कितनी कमाई की?

डियर जिंदगी का डायरेक्शन गौरी शिंदे ने किया था. साल 2016 में आई इस पिक्चर में शाहरुख और आलिया के साथ अली जफर, कुणाल कपूर, इरा दुबे और अंगद बेदी भी नजर आए थे. इसमें आलिया ने कायरा नाम का किरदार निभाया था. वहीं शाहरुख डॉ. जहांगीर खान के किरदार में नजर आए थे. मेकर्स ने इस पिक्चर को 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. फिल्म ने तीन दिनों में ही 30 करोड़ से ज्यादा कमाकर अपना बजट निकाल लिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 136.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

आलिया-शाहरुख का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट अब यशराज फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आने वाली हैं. वहीं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ है. इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी. ये पिक्चल साल 2026 में रिलीज की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत आना चाहते हैं इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, ट्रंप के टैरिफ को लेकर कही ये बात – भारत संपर्क| गाजीपुर के 102 स्कूल बाढ़ में डूबे, 150 गांव हुए जलमग्न; खतरे के निशान से ऊ… – भारत संपर्क| डकैती की प्लानिंग फेल, CSP लूटकांड का खुलासा… सारण में 3 बदमाश गिरफ्तार,…| गौतम अडानी ने की भविष्वाणी, भारत कब बनेगा 25 ट्रिलियन डॉलर…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तीन अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता…- भारत संपर्क