Madhuri Dixit Affair: इस क्रिकेटर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, रईसी में… – भारत संपर्क

0
Madhuri Dixit Affair: इस क्रिकेटर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, रईसी में… – भारत संपर्क
Madhuri Dixit Affair: इस क्रिकेटर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, रईसी में सचिन-विराट से भी आगे

माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है वहां तक कम ही एक्ट्रेस पहुंच पाई हैं. बॉलीवुड में माधुरी ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और डांस से भी फैंस का दिल जीता. माधुरी पर बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स भी फिदा रहे हैं. कभी संजय दत्त संग उनके अफेयर की खबरें आईं तो कभी अनिल कपूर संग भी उनका नाम जुड़ा. इसके अलावा माधुरी का रिश्ता पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा के साथ भी रहा है.

माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 1984 की फिल्म ‘अबोध’ से की थी. हालांकि उन्हें पहचान बनाने के लिए चार से पांच साल संघर्ष करना पड़ा. साल 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ से उन्हें स्टारडम मिला था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 90 के दशक में तो उन्होंने बड़ा नाम कमाया. तब उनकी खूबसूरती पर अजय जडेजा भी फिदा हो गए थे.

फोटोशूट के दौरान हुई थी पहली मुलाकात

90 के दशक में माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की पहली मुलाकात एक कॉमर्शियल फोटोशूट के दौरान हुई थी. दोनों का रिश्ता आगे बढ़ रहा था, लेकिन तभी अजय का नाम साल 1999 में मैच फिक्सिंग विवाद में आ गया था. इसके बाद माधुरी ने अजय से दूरी बना ली थी.

Madhuri Dixit And Ajay Jadeja

माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा

सचिन-विराट से भी रईस हैं अजय

54 साल के अजय जडेजा भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 576 रन बनाए. जबकि वनडे में उनके नाम 5 हजार से ज्यादा रन दर्ज है. 50 ओवर फॉर्मेट में उन्होंने 30 हाफ सेंचुरी और 6 शतक लगाए हैं. रईसी के मामले में अजय ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ सचिन तेंदुलकर और ‘किंग ऑफ क्रिकेट’ विराट कोहली से भी आगे हैं. उनकी नेटवर्थ 1450 करोड़ रुपये है. वहीं सचिन की नेटवर्थ 1250 करोड़ रुपये और विराट की संपत्ति 1050 करोड़ रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजा पर होगा इजराइल का कब्जा, नेतन्याहू के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी – भारत संपर्क| इजराइल के अटैक में फिलिस्तीन के नंबर-1 फुटबॉलर की मौत, गाजा में मदद मांगने … – भारत संपर्क| Madhuri Dixit Affair: इस क्रिकेटर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, रईसी में… – भारत संपर्क| Viral Video: स्टेज पर डांस के दौरान तिलमिला गया दूल्हा, मेहमानों के सामने दुल्हन का…| भारत आना चाहते हैं इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, ट्रंप के टैरिफ को लेकर कही ये बात – भारत संपर्क